- रामायण थींम पार्क के निर्माण का जल्द कार्य होगा आरंभ, साइट की तैयारी की गयी शुरू।
- एनसीआर में न केवल उत्कृष्ट होगा पार्क बल्कि सांस्कृतिक जागरूकता को देगा बढ़ावा – अतुल वत्स
- थीम पार्क में आधुनिक तकनीक और भारतीय सांस्कृतिक विरासत का होगा समन्वय

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा देश की राजधानी दिल्ली सीमा से लगी कोयल एन्कलेव योजना में बहुत जल्द रामायण थींम पर आधारित पार्क के मुख्य निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा। इसके लिए साइट की तैयारी शुरू हो चुकी है।जीडीए के अधिकारियों ने ब्रहस्पतिवार को रामायण थींम पर आधारित पार्क की साइट का स्थलीय निरीक्षण किया ।
हाल ही में प्राधिकरण के द्वारा पार्क के विकास,रखरखाव और संचालन के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए थे। इस दौरान चार एजेंसियों में से तीन पात्र एजेंसियों के द्वारा प्राधिकरण के सभागार कक्ष मे प्रस्तुतिकरण दिया गया था। प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि 22 करोड 50 लाख की लागत से प्रस्तावित रामायण थींम पार्क के विकास,रखरखाव एवं संचालन के लिए एजेंसी का निर्धारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि परियोजना के तहत 10 वर्षों तक पार्क के संचालन और अनुरक्षण की जिम्मेदारी चयनित एजेंसी को दी गई है ।रामायण आधारित थीम पार्क को 22700 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है। पार्क में आने वाले लोगो को आधुनिक तकनीक के साथ सांस्कृतिक विरासत के दर्शन कराए जाएंगे।थीम पार्क में आधुनिक तकनीक और भारतीय सांस्कृतिक विरासत का समन्वय होगा।
पार्क में फाइव डी मोशन चेयर थिएटर, मिरर हाउस, होलोग्राफिक प्रोजेक्शन, लाइट एंड साउंड शो के साथ रामायण के प्रमुख पात्रों की 15 मूर्तियां और कुल 45 कलात्मक प्रतिष्ठान स्थापित किए जाएंगे। परियोजना के पूर्ण होने पर न केवल गाजियाबाद को एक नया पर्यटन स्थल मिलेगा, बल्कि यह सांस्कृतिक जागरूकता को भी बढ़ावा देगा।
प्राधिकरण द्वारा जारी आरएफपी (रिक्वेस्ट फार प्रपोजल) के तहत चयनित एजेंसी को कार्य सौंपा गया है।
