
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड व जिलाधिकारी दीपक मीणा, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कांवड़ यात्रियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड व जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मेरठ रोड कावड़ यात्रा के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया । जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। व्यवस्था को संभाल रहे संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान डीएसपी सिटी धवल जायसवाल, सिविल डिफेंस चीफ वार्डन ललित जायसवाल सहित सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
