“एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण,दिया पर्यावरण संदेश
अथाह संवाददाता
मोदीनगर। महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज, गोविंदपुरी में वन महोत्सव 2025 के अवसर पर पर्यावरण और मातृत्व को समर्पित एक विशेष कार्यक्रम “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वृक्षारोपण संपन्न हुआ।नगर पालिका परिषद चेयरमैन विनोद वैशाली, संगीता सिंह प्रधानाचार्य, सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने पौधे रोपित किए।“जन अभियान 2025” के अंतर्गत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।

प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद चेयरमैन विनोद वैशाली ने बच्चों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनने की प्रेरणा दी और इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि “इस तरह के कार्यक्रम समाज को जोड़ते हैं और नई पीढ़ी में प्रकृति के प्रति ज़िम्मेदारी का भाव जगाते हैं।”सभी उपस्थितजन एवं छात्र-छात्राओं ने यह संकल्प लिया कि लगाए गए पौधों की देखभाल वे व्यक्तिगत रूप से करेंगे तथा इस मुहिम को जन-जन तक पहुँचाएंगे।