- कावड़ यात्रा के साथ-साथ सावन के सोमवार हेतु शिवालियों पर हो व्यवस्था नगर आयुक्त ने दिए निर्देश
- कावड़ व्यवस्था में ना रह जाए कोई कमी, समय से किए जाएं इंतजाम- नगर आयुक्त
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद शहर से अधिकांश कांवड़ यात्री होकर गुजरते हैं, इसीलिए गाजियाबाद में कावड़ यात्रा के लिए अत्यधिक व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन लगा हुआ है, गाजियाबाद नगर निगम की तैयारी भी जोरों से हो रही है नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा लगातार अधिकारियों से बैठक करते हुए प्रतिदिन कावड़ यात्रा महोत्सव के लिए चल रहे कार्यो की रिपोर्ट ली जा रही है, इसी क्रम में नगर आयुक्त द्वारा सभी अधिकारियों से बैठक की गई, समय से सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया जाए टीम को निर्देश दिए गए कावड़ यात्रा महोत्सव के नोडल प्रभारी अपर नगर आयुक्त अवनींद्र को चल रहे कार्यों पर मॉनिटरिंग बनाए रखने के लिए कहा गया, बैठक में अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद, प्रभारी प्रकाश एसपी मिश्रा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज आश कुमार व अन्य उपस्थित रहेl
नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि लगातार तैयारी जोरों से चल रही है कावड़ यात्रा को सफल बनाने के साथ-साथ सावन के सोमवार में भी श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों पर भी व्यवस्था बेहतर हो तेजी से कार्य करने की निर्देश टीम को दिए गए हैं, गाजियाबाद नगर निगम निर्माण विभाग द्वारा बैरिकेडिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जिसमें दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर से लेकर जस्सीपुरा मोड तक बैरिकेडिंग हो चुकी है इसी क्रम में तेजी से कार्य करते हुए आवश्यकता को देखते हुए निर्धारित रूट पर बैरिकेटिंग का कार्य जारी रहेगाl
नगर आयुक्त द्वारा निगम के अधिकारियों व टीम को मोटिवेट करते हुए ड्यूटी के साथ-साथ भक्ति भाव को भी ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं, जनप्रतिनिधियों का भी विशेष सहयोग सावन महोत्सव में निगम को मिलेगा जोरो से तैयारी चल रही है, प्रकाश विभाग तथा निर्माण विभाग का कार्य प्रारंभ हो चुका है दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर सहित अन्य शिवालियों पर भी व्यवस्था बनाने के लिए कार्यवाही चल रही हैl