- सीनियर सिटीजन केयर सेंटर का किया स्थलीय निरीक्षण, जानी प्रगति
- जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए ग्रीन गाजियाबाद के लिए संयुक्त कार्यवाही करें अधिकारी-अमृत अभिजात

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। अमृत अभिजात प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने शहर में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया जिसमें गाजियाबाद नगर निगम के सीनियर सिटीजन केयर सेंटर पर चल रहे कार्यों की प्रगति भी जानी। इसी क्रम को आगे बढाते हुए नोडल अधिकारी द्वारा वन विभाग तथा नगर निगम उद्यान विभाग द्वारा ग्रीन गाजियाबाद के लिए किये जा रहे कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया, सेक्टर 23 संजय नगर स्थित नर्सरी का जायजा लिया गया।

अधिकारियों से अधिक से अधिक फलदार वृक्ष व औषधि के पौधों को लगाने के लिए कहा गया मौके पर डॉक्टर अनुज प्रभारी उद्यान द्वारा शहर में चल रहे वन महोत्सव के बारे में जानकारी दी गई जिसमें जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रत्येक वार्ड में पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है रिपोर्ट प्रस्तुत की गई डॉ अनुज द्वारा बताया गया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगभग मानसून से पौधा रोपण की कार्यवाही चल रही है इस बार 113000 पौधारोपण का टारगेट गाजियाबाद नगर निगम द्वारा पूरा किया जाएगा, एनडीआरएफ में संयुक्त रूप से सभी ने पौधारोपण कर मुहिम को आगे बढ़ाया, अभिनव गोपाल मुख्य विकास अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।

नगर आयुक्त गाजियाबाद विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नोडल अधिकारी द्वारा ग्रीन गाजियाबाद मुहिम को और अधिक वृहद बनाने के लिए अधिकारियों से बैठक की गई जिसमें गाजियाबाद जिला स्तरीय समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी दीपक मीना द्वारा बताया गया कि बैठक में दिए गए निदेर्शों के क्रम में लगभग 10 लाख पौधे सभी अधिकारियों और विभागों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में लगाए जाएंगे जिसकी पूर्ण तैयारी कर ली गई है।

प्रमुख सचिव नगर विकास द्वारा समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को टारगेट पूरा करने के साथ-साथ इच्छा शक्ति पौधारोपण की कार्यवाही में प्रबल करने के लिए कहा गया।