- जिलाधिकारी के निर्देश पर मोदीनगर के सैदपुर हुसैनपुर डीलना में प्रशासन की कार्रवाई
- एसडीएम मोदीनगर ने पुलिस के सहयोग से लिया गया जमीन पर कब्जा
अथाह संवाददाता
मोदीनगर। एक तरफ जीडीए ने मंगलवार को अवैध कब्जों से करीब आठ सौ करोड़ रुपये मूल्य की भूमि कब्जा मुक्त करवाई थी। बुधवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देश पर एसडीएम मोदीनगर निखिल चक्रवर्ती ने सैदपुर हुसैनपुर डीलना गांव में करीब ढाई सौ करोड़ रुपये मूल्य की साढ़े पांच सौ बीघा जमीन पर कब्जा लिया।

एसडीएम निखिल चक्रवर्ती ने बताया कि जिलाधिकारी गाजियाबाद के निर्देशों के अनुपालन में बुधवार को तहसील मोदीनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सैदपुर हुसैनपुर डीलना गांव में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए लगभग 550 बीघा भूमि पर कब्जा प्राप्त किया गया। उन्होंने बताया कि प्रकरण में माह मार्च 2025 में तत्कालीन उपजिलाधिकारी पूजा गुप्ता द्वारा आदेश पारित करते हुए भूमि ग्रामसभा में दर्ज की गयी थी। पट्टे की स भूमि पर किसान खेती कर रहे थे जिस पर आज राजस्व टीम द्वारा कब्जा प्राप्त किया गया। कब्जा मुक्त करवाई गई भूमि की कीमत करीब ढ़ाई सौ करोड़ रुपये आंकी गई है।
कार्यवाही के दौरान एसडीएम मोदीनगर निखिल चक्रवर्ती, तहसीलदार मोदीनगर रजत सिंह, नायब तहसीलदार सचिन पंवार, खण्ड विकास अधिकारी भोजपुर पीयूष राय एवं प्रभारी निरीक्षक थाना भोजपुर टीम के साथ उपस्थित रहे।
एसडीएम मोदीनगर निखिल चक्रवर्ती ने कहा कि तहसील मोदीनगर क्षेत्र में किसी भी दशा में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा नहीं होना दिया जायेगा तथा भविष्य में भी इस प्रकार की कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।