Dainik Athah

भाजपा सरकार हर अलोकतांत्रिक कार्य का समर्थन करती है: अखिलेश यादव

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार अलोकतांत्रिक और हार्टलेस है। भाजपा सरकार हर अलोकतांत्रिक कार्य का समर्थन करती है। अगर सरकार बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के संविधान की प्रस्तावना के अनुसार ही फैसला लेती तो गरीबों, गांव में रहने वाले लोगों, पीडीए परिवार, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों को न्याय मिलने लग जायेगा।

मंगलवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार में बैठे लोग लगातार अन्याय करा रहे है। प्रभुत्ववादी और वर्चस्ववादी लोग लगातार पीडीए परिवार के लोगों को डरा, धमका रहे है। अपमानित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोचने का सवाल यह है कि श्रीमद् भागवत कथा सबके लिए है। जब सब सुन सकते है तो सब बोल क्यों नहीं सकते है। भागवत कथा तो भगवान श्री कृष्ण से जुड़ी है। अगर सच्चे कृष्ण भक्तो को ही भागवत कथा कहने से रोका जायेगा तो कोई यह अपमान क्यों सहेगा।
यादव ने कहा कि वर्चस्वादी और प्रभुत्ववादी लोग कथा वाचन में अपना एकाधिकार बनाये रखना चाहते हैं। कथा वाचन को जिन्होंने भावना की जगह व्यवसाय बना लिया उन्हीं प्रभुत्ववादियों और वर्चस्ववादी लोगों के कारण इटावा में कथा वाचन का अपमान काण्ड हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर पीडीए समाज से इतना ही परहेज हैं तो वर्चस्ववादी लोग घोषित कर दें कि पीडीए परिवार द्वारा दिया गया चढ़ावा, चंदा, दान, दक्षिणा कभी स्वीकार नहीं करेंगे। अगर एकाधिकार स्थापित करना है तो जिस तरह से दावा करते हैं कि धारा 370 खत्म किया, उसी तरह से देश में कानून लेकर आयें कि कथा वाचन का का काम वर्चस्ववादी ही कर सकते हैं और कोई नहीं कर सकता है।

अखिलेश यादव ने कहा कि ये वर्चस्ववादी और प्रभुत्ववादी लोग कभी घर को और कभी मंदिर को गंगाजल से धुलवाकर पीडीए समाज को अपमानित और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते है। भागवत और कथा वाचकों पर हमलाकर वर्चस्ववादी लोग अब तो सीमा लांघ गये है। उन्हें भाजपा सरकार का संरक्षण है। सरकार के संरक्षण की वजह से पीडीए के लोगों का सिर मुड़वा रहे हैं। उन पर पेशाब करा रहे हैं और पिटाई कर रहे है। इटावा में पीडीए समाज के कथा वाचकों को रातभर पीटा गया। बाल मुंड़वा दिया। हरमोनियम, पैसा, चेन सब छीन लिया गया। आखिरकार ये वर्चस्ववादी लोग इतनी ताकत कहां से पा रहे हैं?। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा को लगता है कि कथा करने पर एक वर्ग का अधिकार है तो वह उसके लिए कानून बना दें। जिस दिन पीडीए समाज ने अपनी कथा कहनी शुरू की दी उस दिन परम्परावादी शक्तियों का साम्राज्य ढह जायेगा।

यादव ने कहा कि भाजपा राज में पीडीए समाज को हेय दृष्टि से देखा जाता है। सुना है कि देश की सर्वोच्च कुर्सी पर बैठी देश की राष्ट्रपति जी के साथ भी कभी अपमान हुआ था। उन्हें भी हेय दृष्टि का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे पीडीए समाज में चेतना बढ़ रही है वैसे-वैसे उस पर मनोवैज्ञानिक दबाव डालने के लिए अत्याचार बढ़ता जा रहा है। कौशाम्बी में पाल समाज की बेटी के साथ अत्याचार हुआ। उसके परिवार के लोग अन्याय के खिलाफ खड़े हो गये तो पिता पर मुकदमें लगाकर जेल भेज दिया गया। इनाम घोषित कर दिया गया। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम लाल पाल उस पीड़त परिवार को न्याय दिलाने के लिए जा रहे थे, पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक दिया। पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया। श्री अखिलेश यादव ने कहा कि वर्चस्ववादियों को लगता है कि उनके पीछे भाजपा की सरकार खड़ी है। सरकार उन्हें बचा लेगी। लेकिन अब पीडीए की एकता और एकजुटता इसका डटकर जवाब देगी।
इससे पहले राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन ने कहा कि पिछड़ी और दलित जाति के कथा वाचकों को जानबूझकर अपमानित किया गया। उनको मारा पीटा गया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अगर कोई दलित या पिछड़ी जाति का आदमी है, धार्मिक बात और भागवत कथा सीख लेता है तो उसे कैसे वंचित किया जा सकता है। लेकिन पिछड़ों, दलितों के खिलाफ एक मनोवृत्ति है। इस मनोवृत्ति के पीछे भाजपा है। जिस तरह से कथा वाचकों को अपमानित किया गया वह चिंता का विशय है। इस अवसर पर राजेन्द्र चौधरी पूर्व कैबिनेट मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया, प्रदीप यादव, आरके वर्मा, रफीक अंसारी, आनंद यादव, जयप्रकाश अंचल, राहुल लोधी, मनबोध पासवान, पूजा सरोज विधायक, किरन पाल कश्यप एमएलसी आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *