Dainik Athah

2225 रुपये प्रति कुंतल पर की जाएगी खरीद

  • 31 जुलाई तक चलेगी खरीद, मक्का बिक्री के लिए किसानों को पंजीकरण कराना अनिवार्य
  • टोल फ्री 18001800150 पर सम्पर्क कर जिज्ञासा शांत कर सकेंगे किसान
  • कानपुर, हाथरस, कासगंज, औरेया, संभल, रामपुर समेत यूपी के 22 जनपदों में होगी मक्का खरीद
  • मुख्यमंत्री के निदेर्शानुसार सीधे किसानों के खाते में होगा भुगतान

अथाह ब्यूरो
लखनऊ
। अन्नदाता किसानों की समृद्धि को निरंतर प्रयत्नशील योगी सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर किसानों से रबी फसल में पहली बार सीधे मक्का की खरीद कर रही है। यह खरीद 15 जून से प्रारंभ हो गई है, जो 31 जुलाई तक चलेगी। क्रय केंद्रों पर सुबह 9 से शाम छह बजे तक ख?ीद की जाएगी। विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत किसानों से मक्का की खरीद 2225 रुपये प्रति कुंतल पर होगी। गौरतलब है कि विगत दिनों औरैया पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मक्का किसानों द्वारा की जा रही मक्का की खेती की जानकारी ली थी और उन्हें आश्वस्त किया था कि सरकार नियमित रूप से उनकी उन्नति व खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करेगी।

इन जनपदों में होगी मक्का खरीद
बदायूं, बुलंदशहर, अलीगढ़, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, हाथरस, मैनपुरी, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर, औरैया, कन्नौज, इटावा, फरुर्खाबाद, बहराइच, बलिया, गोंडा, संभल, रामपुर, अयोध्या व मीरजापुर

यह भी दें ध्यान
. मक्का की बिक्री के लिए किसानों को ाू२.४स्र.ॅङ्म५.्रल्ल या मोबाइल ऐप वढ ङकरअठ टकळफअ पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
. पंजीकृत किसानों से ही मक्का क्रय किया जाएगा। इससे उन्हें एमएसपी का भी लाभ मिलेगा।
. किसान प्रयोगरत मोबाइल नंबर से ही पंजीकरण कराएं, जिससे प्राप्त ओटीपी भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकें।
. किसान का बैंक खाता आधार से लिंक हो। बैंक द्वारा एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आॅफ इंडिया) पोर्टल पर मैप्ड व सक्रिय होना आवश्यक
. मक्का का भुगतान पीएफएमएस (पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम) के माध्यम से सीधे किसानों के आधार लिंक्ड बैंक खाते में करने की व्यवस्था
. किसानों की सुविधा के लिए नॉमिनी की व्यवस्था
. किसान किसी भी सहायता/समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर- 18001800150 या संबंधित जनपद के जिला खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लॉक के विपणन निरीक्षक से भी संपर्क कर सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *