भ्रष्टाचार में संलिप्तता मिलने पर होगी सीधी कार्रवाई,आम जन के साथ बेहतर हो व्यवहार

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। पुलिस आयुक्त ने पुलिस लाइन्स स्थित परमजीत हॉल में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं कानून-व्यवस्था, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय, समस्त पुलिस उपायुक्त व समस्त सहायक पुलिस आयुक्तों के साथ समीक्षा गोष्ठी बैठक में कड़े तेवर दिखाए। गोष्ठी में पुलिस आयुक्त ने समस्त अधिकारियो को थानों के नियमित निरीक्षण हेतु निर्देशित करते हुए सभी थानों के भवनों का जीर्णोद्धार कर पुलिसकमीर्यों एवं आगन्तुकों के लिए बुनियादी सुविधाओं को और ज्यादा बेहतर बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही समस्त थानों क्षेत्रों में अभियान चलाकर अवैध नशे के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए नशे के कारण होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया। सीपी जे रविन्द्र गौड़ ने सभी पुलिस अफसरों से कहा कि यदि भ्रष्टाचार में किसी पुलिस कर्मी की भूमिका संदिगध पाई गई तो वह सीधे कार्रवाई को तैयार रहें। उन्होंने आम जनता से बेहतर तालमेल बनाए रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर सभी जोन के डीसीपी,एसीपी अन्य अधिकारी मौजूद रहे।