Dainik Athah

पीएम अजय की ग्रांट-इन-एड योजना को सीएम युवा से जोड़ेगी योगी सरकार

  • सीएम युवा से एससी वर्ग की महिलाओं को मिलेगा नई उड़ान का मौका
  • क्लस्टर मॉडल से व्यवसाय शुरू करने वाली अनुसूचित जाति की महिलाओं को मिलेगा रोजगारपरक प्रशिक्षण और ऋण सुविधा
  • सहायता अनुदान को मार्जिन मनी के रूप में उपयोग कर नए उद्यम स्थापित कर आत्मनिर्भर बनेंगी अनुसूचित जाति की महिलाएं

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
योगी सरकार अनुसूचित जाति के आर्थिक उत्थान के लिए एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम-अजय) के तहत संचालित ग्रांट-इन-एड योजना को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) से जोड़ा जाए। इससे अनुसूचित जाति के युवाओं खासकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाते हुए उन्हें व्यवसाय की ओर प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित ग्रांट-इन-एड योजना को और प्रभावी बनाने के लिए सीएम योगी ने स्पष्ट किया है कि इस योजना को रोजगारपरक प्रशिक्षण से जोड़ते हुए इसका क्रियान्वयन इस प्रकार किया जाए जिससे लाभार्थी अनुदान राशि का प्रभावी और उत्पादक उपयोग कर सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस प्रक्रिया में महिला लाभार्थियों को विशेष प्राथमिकता दी जाए।

अनुदान की राशि को मार्जिन मनी के तौर पर उपयोग कर सकेंगे नए उद्यमी
इस योजना के तहत अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को क्लस्टर मॉडल पर समूहबद्ध कर रोजगारोन्मुखी परियोजनाओं की स्थापना कराई जाती है। प्रत्येक लाभार्थी को अधिकतम 50,000 रुपये या प्रोजेक्ट लागत का 50 प्रतिशत, जो भी कम हो, सहायता अनुदान के रूप में प्रदान किया जाता है। ऐसे में सीएम युवा से इस योजना को जोड़ने पर यह राशि लाभार्थियों के लिए मार्जिन मनी के तौर पर मानी जाएगी, जिससे उन्हें संस्थागत ऋण प्राप्त करने में आसानी होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह पहल अनुसूचित जातियों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने और उन्हें सम्मानजनक आजीविका देने की दिशा में एक सशक्त कदम है।

अनुसूचित जाति के युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबन की दिशा में अग्रसर करेगी योगी सरकार

बीते दिनों हुई समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि योजनाओं को केवल कागजों पर नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर परिणाम देने वाले रूप में लागू किया जाए। उन्होंने संबंधित विभागों एमएसएमई, ग्रामीण आजीविका मिशन (रफछट) और सीएम युवा को समन्वय स्थापित कर एक संयुक्त कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। योगी सरकार की मंशा है कि अनुसूचित जाति के युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबन की दिशा में अग्रसर किया जाए। इस योजना के तहत उन्हें व्यवसायिक प्रशिक्षण, मेंटरशिप, वित्तीय साक्षरता और विपणन कौशल से भी सुसज्जित किया जाएगा। इस एकीकृत मॉडल के तहत तैयार लाभार्थी सीएम युवा योजना के अंतर्गत बैंक ऋण के लिए आवेदन कर सकेंगे और उन्हें सरकार की गारंटी के तहत ऋण मिल सकेगा। इससे वे छोटे और मध्यम स्तर के उद्योग शुरू कर अपने साथ-साथ अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *