Dainik Athah

आतंकियों का महिमामंडन और शहीदों का अपमान सपा की फितरत: भूपेंद्र सिंह चौधरी

अथाह ब्यूरो
लखनऊ
। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि आतंकियों का महिमामंडन और शहीदों का अपमान सपा की फितरत है। इस घटना से पूरा देश शोकमग्न और मर्माहत है, लेकिन सपा सुप्रीमो शहीदों पर भी राजनीति कर रहे है। आतंकियों ने जब-जब भी ऐसी घटनाएं की हैं, मोदी सरकार ने आतंकियों और उनके आकाओं को मिट्टी में मिलाया है। एयर स्ट्राइक हो या सर्जिकल स्ट्राइक, पाकिस्तान को हमेशा करारा जवाब दिया है। पहलगाम के दोषियों को भी उनके किए की सजा जरूर मिलेगी ।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हर किसी को पता है कि सपा सरकार के समय आतंकियों के मुकदमे तक वापस लिए जाते थे। न्यायालय तक को हस्तक्षेप करना पड़ा था। इन्होंने आजमगढ़ को आतंकगढ़ बना दिया, लेकिन हमारी सरकार आतंकियों को घर में घुसकर मारती है। पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना ने पुलवामा का बदला लिया।

शहीदों व राष्ट्रनायकों का निरंतर अपमान कर रही सपा
चौधरी ने कहा कि सपा शहीदों व राष्ट्रनायकों का निरंतर अपमान कर रही है। हाल में इनके महाराष्ट्र के एक विधायक और यूपी से सांसद ने हमारे राष्ट्रनायकों का अपमान किया। अखिलेश जी ने कार्रवाई करने की बजाय इन दोनों का साथ दिया। यह बताता है कि अखिलेश सिर्फ द्वेष की राजनीति कर रहे हैं। उन्हें समाज की एकता, अखंडता से कोई मतलब नहीं है।

शहीदों से अधिक अपनी छवि की चिंता
उन्होंने कहा कि शहीदों की नहीं, बल्कि अखिलेश यादव को अपनी छवि की चिंता है। वे शहीदों की बात करते-करते अपनी छवि पर चर्चा करने लगे। जनता उनकी छवि को जानती है। भारतीय जनता पार्टी शहीदों के सम्मान से कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी। पहलगाम के आरोपियों को भी मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *