- प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति का सभापति
- कानपुर, आगरा व अलीगढ मण्डलों में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ होगी बैठक
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति के सभापति एवं विधान परिषद सदस्य दिनेश कुमार गोयल की अध्यक्षता में प्रदेश के तीन मंडलों का पांच दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम 25 अप्रैल शुक्रवार से शुरू होगा।
दिनेश कुमार गोयल, सभापति की अध्यक्षता में 25 से 29 अप्रैल तक प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति का कानुपर, आगरा व अलीगढ मण्डलों का अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसमें विधुत उपभोक्ताओं की विधुत विभाग से संबंधित सभी प्रकार की शिकायतों का तत्काल निवारण एवं समीक्षा की जाएगी। इससे जहां एक और जनता को इस समिति के भ्रमण का लाभ मिलेगा, वहीं दूसरी और सरकार को भी विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यशैली की जानकारी प्राप्त होगी।
समिति इस दौरान देखेगी कि किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा किसी उपभोक्ता को नाजायज तो नही सताया जा रहा है। इसलिए सभी उपभोक्ता जिनका विधुत विभाग में कोई कार्य लम्बित है। समिति के समक्ष आकर अपनी समस्या का निराकरण करा सकते है। कार्यक्रम के अनुसार 25 अप्रैल को जनपद कानपुर नगर में कानपुर नगर व कानपुर देहात, 26 अप्रैल को जनपद औरैया में औरैया, कन्नौज व इटावा, 27 अप्रैल को जनपद आगरा में आगरा व फिरोजाबाद, 28 अप्रैल को जनपद मथुरा, 29 अप्रैल को जनपद अलीगढ में अलीगढ, एटा व हाथरस के विद्युत अधिकारियों के साथ बैठक करेगें।
इस दौरे के दौरान सभापति दिनेश कुमार गोयल के साथ अश्विनी त्यागी, सलिल विश्नोई, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विजय शिवहरे, सीपी चन्द, रविशंकर सिंह, हरिओम पाण्डेय, डा. रतन पाल सिंह, जितेन्द्र सिंह सेंगर, विजय बहादुर पाठक सदस्यगण विधान परिषद व विद्युत विभाग से संबंधित सभी उच्चाधिकारी जिलेवार मौजूद रहेगें।