Dainik Athah

कांग्रेस- सपा ना तो मुसलमान के हितैषी है, ना अगडों, ना पिछड़ों और ना ही दलितों की हितैषी: केशव प्रसाद मौर्य

वक्फ सुधार जन-जागरण अभियान के तहत अवध क्षेत्र की कार्यशाला

अथाह ब्यूरो
लखनऊ
। भारतीय जनता पार्टी की वक्फ सुधार जन-जागरण अभियान के तहत अवध क्षेत्र की कार्यशाला में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा ने प्रशिक्षण दिया। इसके साथ ही प्रदेश महामंत्री संजय राय, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, प्रदेश मंत्री शिव भूषण सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुंवर वासित अली तथा अल्पसंख्यक मोर्चे क्षेत्रीय अध्यक्ष नईम खान ने भी कार्यशाला को सम्बोधित किया। कार्यशाला में अवध क्षेत्र के जिलाध्यक्ष, विधायक, अभियान के जिला संयोजक व सहसंयोजक सम्मिलित रहे।

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के संसद में पास होने के बाद देश में बिल के समर्थन व विरोध में बहस चल रही है। कांग्रेस, सपा सहित तमाम वह दल जो तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति करते हैं वह वक्फ सुधार के विरोध में देश में भ्रम फैलाने का काम कर रहे है। कांग्रेस, सपा, टीएमसी, आरजेडी सहित विपक्षी दल वक्फ संशोधन अधिनियम को देश में मुस्लिम विरोधी बिल के रूप में प्रचारित कर रहे है।

मौर्य ने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम देश के 90 फीसदी मुसलमानों के जीवन को खुशहाली से भर देने वाला साबित होगा। मुसलमान बेरोजगारी के संकट से बाहर निकलेगें। मुसलमानों के शैक्षिक स्तर में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि वक्फ सुधार से गरीबों का हक सिर्फ गरीबों को मिलेगा, यह सत्य लेकर हमें मुसलमानों के बीच पहुंचना है। भाजपा मुसलमानों के बीच में जाने की योजना बना रही हैं और यह सुनकर ही विपक्ष में खलबली मची हुई है। भाजपा विरोधी दल देश में दीवार खड़ी करना चाहते हैं, जिसमें हिन्दु और मुसलमानों को विभाजित करना चाहते हैं। विपक्षी दल पहले हिन्दु और मुसलमान को आपस में बांटते हैं और फिर हिन्दुओं को जातियों में बांटने का काम करते है। जबकि वास्तविकता यह है कि कांग्रेस व सपा ना तो मुसलमान के हितैषी है, ना अगडों, ना पिछड़ों और ना ही दलितों की हितैषी है। यह सिर्फ अपने और अपने परिवार की उन्नति के लिए राजनीति करने वाले दल है। लेकिन प्रदेश में 2027 में 300 के पार, भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने वाली है। 2027 में समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बनाने का अवसर है। देश का वातावरण खराब करके कांग्रेस राजनैतिक लाभ पाना चाहती है लेकिन अब यह संभव नहीं है। सपा के गुब्बारे की हवा निकल चुकी है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यशाला में प्रशिक्षण लेकर हम सभी को जनसंवाद के लिए निकलना है। मुसलमानों के बीच विपक्षी दलों द्वारा फैलाए गए भ्रम को दूर करना है और वक्फ सुधार से मुसलमानों के आर्थिक, शैक्षिक व सामाजिक सुधार के रोड मैप को उनके सामने रखना है। हम पूरी तैयारी के साथ जाएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से संपर्क व संवाद करते हुए सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास का मंत्र लेकर पहुंचेगे। केन्द्र सरकार की प्रत्येक योजना में यही मंत्र समाहित है। जिसमें प्रत्येक गरीब को बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति विश्वास के साथ पूरा देश खड़ा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *