सत्ता पाने के लिए विपक्ष हर हथकंडे अपनाएगा
भारत के स्वतंत्रता कालीन जन्म कुंडली के अनुसार 15 अगस्त 1947 को मध्य रात्रि जो ग्रह स्थिति थी। उसके अनुसार अगले 5 वर्ष 3 अगस्त 25 से मंगल की महादशा रहेगी ।उससे पहले चंद्रमा में शुक्र रहेंगे ।इस दशा चक्र में मंगल का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है । द्वादशेश मंगल द्वितीय भाव में स्थित होकर के पंचम भाव (जनादेश भाव )अष्टम भाव (मार्केश) तथा भाग्य भाव को अपनी उच्च राशि को देख रहा है । यह स्थिति सत्तासीन दल के लिए बहुत अच्छी है।किंतु कदम-कदम पर विपक्ष के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा ।वर्तमान सत्ता पक्ष इस वर्ष चुनावी चोट खाकर पुन: भारतीय जनमानस में अपनी जगह बनाएंगे ।विरोधियों एवं विपक्षियों पर सत्ता पक्ष की ओर प्रभाव तरह से उचित प्रहार किया जाएगा। देश में फैलाई जाए जा रहे भ्रमजाल को तोड़ेंगे। किंतु विपक्षी दल एवं अराजक शक्तियां विदेशी षड्यंत्र से भारत सरकार को अस्थिर करने का प्रयास करेंगी ।किंतु मोदी की कुंडली में लग्न व नवांश में मंगल है तथा 2021 से 2028 तक मंगल की महादशा रहेगी । *शठे शाठ्यं समाचरेत* के अनुसार सत्ता पक्ष विपक्षियों पर उन्हीं की भाषा के अनुसार प्रहार होता रहेगा। राहु एकादश भाव में प्रभावी योग बना रहा है । विपक्षियों के निरंतर निराधार आक्षेप, षड्यंत्र लगते रहेंगे। जो लेकिन सत्ता पक्ष के लिए परेशानियां खड़ी करते। लेकिन कुछ नहीं बिगड़ेगा ।कुछ राज्यों में मुस्लिम अराजकता की संभावना है। किंतु दृढ़ इच्छाशक्ति वाले प्रशासन के सामने हर षड्यंत्र एवं विरोधी पस्त होंगे।इन पांच वर्षों में कुछ विशिष्ट निर्णय हो सकते हैं ।भारत के अखंडता के लिए विशेष प्रयास रहेगा , विशेषकर पी ओ के भारत में मिल सकता हैं ।विपक्षियों ,विरोधियों और विदेशी षड्यंत्रकारियों को समय-समय पर मुंह तोड़ जबाब मिलता रहेगा ।भारतीय नव संवत्सर का प्रवेश के समय लग्न में षडग्रही योग भारत और सम्पूर्ण विश्व के लिए रौद्र रूप दिखाने वाला है। इसमें अप्रत्याशित हिंसा और प्राकृतिक आपदा विशेष रूप से अपना रौद्र रूप दिखाएंगे।राज्य सरकार में विपक्षियों और विधर्मियों द्वारा अराजकता फैलाने का कुत्सित प्रयास किया जाएगा जिसमें जन-धन की हानि होगी। विपक्ष सत्तारूढ़ सरकार को हटाने के लिए तरह-तरह के षड्यंत्र रचता रहेगा । किंतु मोदी जी की जन्म कुंडली के के अनुसार सभी षड्यंत्र असफल होंगे। भारत का सीमा विस्तार होगा। संविधान में संशोधन की संभावना है। आतंकवादियों पर विशेष कार्रवाई होगी ।मोदी की कुंडली में बुध शून्य डिग्री पर वक्री और अस्त है।जो उनको अति उत्साहित कर देता है। मोदी जी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें तथा अति आत्मविश्वास से बचें।
पंडित शिव कुमार शर्मा, ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु कंसलटेंट गाजियाबाद