Dainik Athah

योगी सरकार ने 1 लाख युवाओं को लोन देने का रखा था लक्ष्य, 1 लाख 51 हजार से अधिक आए आवेदन

  • प्रदेश के युवाओं की पसंद बनी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना, लक्ष्य से अधिक युवाओं ने किया आवेदन
  • योजना शुभारंभ के महज 55 दिनों में बैंकों ने दी 32,757 युवाओं को लोन देने की हरी झंडी
  • 62 प्रतिशत आवेदकों को लोन का डिस्ट्रीब्यूशन कर, श्रावस्ती रहा प्रदेश में पहले स्थान पर
  • महाराजगंज और रामपुर जिले लोन वितरण करने के क्रम में रहे प्रदेश में दूसरे और तीसरे स्थान पर
  • मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना प्रदेश के युवाओं को बना रही आत्मनिर्भर

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
योगी सरकार की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना प्रदेश के युवाओं की पहली पसंद बन गयी है। अपने शुभारंभ के महज 55 दिनों में प्रदेश के डेढ़ लाख से अधिक नौजवानों ने योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन किया, जबकि योगी सरकार ने योजना के तहत पहले चरण में एक लाख युवाओं को लोने देने का लक्ष्य रखा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मॉनिटरिंग और पारदर्शिता का असर है कि करीब दो माह में ही विभिन्न बैंकों ने 32 हजार से अधिक युवाओं को लोन देने की हरी झंडी दे दी है। जिसमें से 17 हजार से अधिक युवाओं के खातों में धनराशि क्रेडिट भी की जा चुकी है। वहीं योजना का लाभ देने में श्रावस्ती ने पूरे प्रदेश में बाजी मारी है। श्रावस्ती ने सबसे अधिक लोन वितरित कर पूरे प्रदेश में पहला, महराजगंज ने दूसरा और रामपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

श्रावस्ती, सर्वाधिक लोन वितरित कर रहा प्रदेश में पहले स्थान पर

प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के पहले चरण में एक लाख युवाओं को लोन देने का लक्ष्य रखा था, जबकि इसके सापेक्ष 1,51,590 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। वहीं प्रदेश भर में बैंकों ने 32,757 युवाओं के लोन स्वीकृत किये हैं। इनमें से 17,770 युवाओं को लोन की राशि का वितरण भी किया जा चुका है। यह योजना न केवल युवाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भर बनने के अवसर दे रही है, बल्कि प्रदेश के आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस योजना के तहत लोन वितरण में श्रावस्ती प्रदेश में पहले स्थान पर है। श्रावस्ती के जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरुप जिले में योजना का लाभ देने के लिए जगह-जगह शिविर लगाए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को योजना का लाभ दिया जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि योजना के तहत पहले चरण में जिले के 700 युवाओं को लोन वितरित करने का लक्ष्य रखा गया था। जिसके सापेक्ष 2190 युवाओं ने आवेदन किया। इसमें से 650 युवाओं को लोने देने के लिए बैंकों ने अपनी स्वीकृति दे दी है जबकि 436 युवाओं को लोन की राशि वितरित भी की जा चुकी है। जो कि लक्ष्य का 62.29 प्रतिशत है। इसी के साथ श्रावस्ती पूरे प्रदेश में सबसे अधिक योजना का लाभ देने के क्रम में पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर है।

प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बना रही है सीएम-युवा योजना

मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता विकास अभियान के तहत प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भर बानाने की दिशा में श्रावस्ती के बाद महाराजगंज और रामपुर इस सूची में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। जहां जिले के लक्ष्य के 60.40% और 51.90% युवाओं को लोन राशि वितरित की जा चुकी है। इसके अलावा, अंबेडकर नगर और ललितपुर लोन वितरण में चौथे और पांचवें स्थान पर रहे। प्रदेश के विभिन्न जिलों में योजना की प्रगति की बात करें तो अम्बेडकर नगर, ललितपुर, कन्नौज, रायबरेली और बहराइच जैसे जिलों में भी लोन वितरण में उल्लेखनीय सफलता देखी गई है। यह दशार्ता है कि ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में भी युवाओं में इस योजना के प्रति रुचि बढ़ रही है और वे अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए तैयार हैं। स्पष्ट संकेत है कि योगी सरकार की यह पहल प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ प्रदेश के आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *