Dainik Athah

पार्कों की नियमित सफाई हेतु मॉनिटरिंग बढ़ाए विभाग- नगर आयुक्त

  • पांचो जोन में 1419 पार्कों को व्यवस्थित कर रहा निगम
  • इंदिरापुरम के वार्डों की मांग पर, दी गई 15 फिट की क्षमता वाली बड़ी ट्री पूर्निंग मशीन

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद ।
नगर निगम शहर को हरा भरा बनाए रखने के लिए उद्यान विभाग द्वारा पांचो जोन के अंतर्गत 1419 पार्कों का नियमित रखरखाव किया जा रहा है। कवि नगर जोन अंतर्गत 327 पार्क विजयनगर जोन अंतर्गत 178 पार्क सिटी जोन अंतर्गत 250 पार्क मोहन नगर जोन अंतर्गत 177 पार्क तथा वसुंधरा जोन अंतर्गत 393 पार्क को गाजियाबाद नगर निगम द्वारा नियमित बेहतर करने की कार्यवाही जारी है इसके अलावा इंदिरापुरम क्षेत्र में 94 पार्कों का रखरखाव अलग से किया जा रहा है। जिसके लिए निविदा की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है। 806 मालियों की टीम शहर को हरा-भरा बनाने में जुटी हुई है नियमित पेड़ पौधों को पानी देना, पेड़ पौधों की आवश्यक छटाइ करना, व अन्य आवश्यक कार्य टीम के द्वारा किए जा रहे हैं जिसकी मॉनिटरिंग प्रबल करने के निर्देश नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा उद्यान विभाग को दिए गए हैं’

उद्यान विभाग द्वारा ग्रीन बेल्ट सेंट्रल वर्ज व पार्को को व्यवस्थित करने के लिए आवश्यकता को देखते हुए उपकरणों की व्यवस्था भी की गई है जिसमें प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज द्वारा इंदिरापुरम क्षेत्र के लिए ट्री पूर्निंग मशीन टीम को दी गई है, जिसमें पेड़ों की छटनी का कार्य आवश्यकता को देखते हुए किए जाने के निर्देश दिए गए हैं, 133 पाइप, 8 लोन मूवर टीम को दिये गए हैं, इसके अलावा फावड़े तथा कटर भी मालियों को दिए गए हैं, डॉ अनुज द्वारा बताया गया कि पेड़ों की कटिंग को किस प्रकार किया जाना है इसकी ट्रेनिंग भी समय-समय पर हेड मालियों को दी जा रही है’

गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले पार्क में पेड़ों को पानी की आपूर्ति करने के लिए 1068 समरसेबल भी पार्कों में लगे हुए हैं जिनको चला कर नियमित पेड़ों को पानी दिया जा रहा है, ग्रीष्म ऋतु शुरू होने से पूर्व 15 दिन के भीतर सभी नलकूप पूर्ण रूप से चल रहे हो रिपोर्ट मांगी गई है साथ ही पेड़ पौधों में पानी का छिड़काव समय-समय पर हो मॉनिटरिंग करने के लिए कहा गया है’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *