Dainik Athah

आबकारी दुकानों का आवंटन ई -लाटरी प्रक्रिया से आज शाम 4 बजे

  • केवल वही व्यक्त्ति/आवेदक गेट के अन्दर प्रवेश पा सकेंगे, जिनके पास पोर्टल पर आवेदन करने समय प्राप्त आॅनलाइन शॉप एप्लीकेशन स्लिप/रिसीट होगी

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
उ०प्र० आबकारी विभाग, जनपद-गाजियाबाद की समस्त आबकारी दुकानों का आवंटन कार्य आॅनलाइन पोर्टल पर ई-लॉटरी प्रक्रिया द्वारा 6 मार्च को सायं 04: बजे से पण्डित दीन दयाल उपाध्याय आॅडिटोरियम, नेहरू नगर में किया जायेगा।
आवेदकों को सलाह दी जाती है कि सायं 03:00 बजे तक अपना स्थान ग्रहण कर लें। अनाधिकृत व्यक्ति ई-लॉटरी स्थल के अन्दर प्रवेश नहीं कर सकेगा। केवल वही व्यक्त्ति/आवेदक गेट के अन्दर प्रवेश पा सकेंगे, जिनके पास पोर्टल पर आवेदन करने समय प्राप्त आॅनलाइन शॉप एप्लीकेशन स्लिप/रिसीट होगी। वे आवेदक जो अन्य जनपद में लॉटरी प्रकिया में उपस्थित रहने के कारण नहीं आ सकेंगे वे अपने अधिकृत प्रतिनिधि को फोटोयुक्त अधिकृत प्रमाण पत्र (अथारिटी लेटर) तथा आने वाले व्यक्ति के आधार कार्ड के साथ ई-लॉटरी स्थल पर भेज सकते है।
जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि ई-लॉटरी देशी शराब, मॉडल शॉप, कम्पोजिट शॉप तथा भांग की दुकानों को शामिल किया जायेगा। जिस व्यक्ति को पूरे प्रदेश में दो दुकान मिल जायेगी, उसका अगले दुकान हेतु आवेदन अपने आप (आॅटोमैटिक्ली) पोर्टल पर समाप्त ब्लॉक हो जायेगा। जिस भी आवेदक को दुकान आवंटित होगी, ई-लॉटरी पोर्टल पर आवेदक के लॉग-इन पर प्रदर्शित होगा कि उसको कौन-कौन सी दुकानें आवंटित हुई है साथ ही उसके मो०न० पर चयनित होने सम्बन्धी मैसेज भी जायेगा तथा लॉटरी स्थल पर तत्काल परिणाम सूची चस्पा कर दी जायेगी।
आवंटित आवेदकों की सूची कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, गाजियाबाद तथा जिले के एन.आई.सी. पोर्टल पर भी अपलोड कर दिया जायेगा।
चयनित आवेदकों को ई-लॉटरी पोर्टल पर जनरेट किया हुआ आवंटन आदेश कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, गाजियाबाद से लॉटरी प्रक्रिया समाप्त होने उपरान्त सायं 07:00 बजे से प्राप्त कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *