गाजियाबाद । विकास प्राधिकरण ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को हिन्दी भवन में विभिन्न योजनाओं के रिक्त सम्पत्तियों की नीलामी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।इस नीलामी में स्वर्णजयन्तीपुरम योजना के कुल 27 आवासीय भूखण्डों की बिक्री से प्राधिकरण को 23,70,12,180.00 प्राप्त हुए। जिसमें फ्री-होल्ड शुल्क 12% 2,84,41,461.00 जोड़कर कुल आय 26,54,53,641.00 हुई। इसी क्रम में ब्रज विहार योजना के 02 आवासीय भूखण्डों की नीलामी से 1,32,99,850.00 की प्राप्ति हुई। इस प्रकार, प्राधिकरण को कुल 27,87,53,491.00* की आय प्राप्त होगी।स्वर्णजयन्तीपुरम योजना के अंतर्गत भूखण्ड संख्या-ई-142 की नीलामी 1,06,000.00 प्रति वर्ग मीटर की दर से तथा भूखण्ड संख्या-ई-158 की नीलामी 1,01,000.00 प्रति वर्ग मीटर की अधिकतम दर से हुई।प्राधिकरण की अन्य योजनाओं में रिक्त सम्पत्तियों की नीलामी मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे से हिन्दी भवन, लोहिया नगर, गाजियाबाद में आयोजित की जाएगी।