Dainik Athah

मिल्कीपुर में चुनाव नहीं हुआ, चुनाव लूटा गया : अखिलेश यादव

सरकार को कुंभ जाने वालों का टोल टैक्स माफ करना चाहिए

अथाह ब्यूरो 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा ने मिल्कीपुर में वोटो की लूट की। एक विधानसभा जीतने के लिए पूरी ताकत लगाकर बेईमानी की।   यादव ने कहा कि मिल्कीपुर में चुनाव नहीं हुआ। मिल्कीपुर में चुनाव लूटा गया। जनता भाजपा की बेईमानी, लूट और झूठ को देख रही है। पीडीए समाज के लोग और मतदाता देख रहे हैं कि भाजपा उनके साथ कैसा भेदभाव कर रही है। उनके वोट का अधिकार छीन रही है।
रविवार को आगरा में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मिल्कीपुर लूट कर जो अहंकार का प्रदर्शन कर रहे हैं वे यह समझ ले कि लोकसभा चुनाव में अयोध्या की हार को मिल्कीपुर की झूठी जीत बराबर नहीं कर सकती है। भाजपा की अयोध्या की हार हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज हो चुकी है।

मिल्कीपुर से उसका बदला नहीं हो सकता है। अयोध्या की जनता ने लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को जिताया था। समाजवादी पार्टी मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव भी जीत जाती लेकिन भाजपा ने पूरी सरकार लगाकर बेईमानी की। वोटो की लूट की।

यादव ने कहा कि भाजपा ने उपचुनाव में भले ही बेईमानी और लूट कर ली लेकिन विधानसभा चुनाव 2027 में 403 विधानसभा सीटों पर भाजपा की चार सौ बीसी नहीं चलेगी। जनता भाजपा की बेईमानी और लूट का जवाब देगी। एक सवाल के जवाब में श्री अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन मजबूत है। भविष्य में और मजबूत होगा। हर हार से सीखा जाता है। हार से सीखना ही भविष्य का रास्ता बनाता है। श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार कुंभ हादसे में मरने वालों की संख्या छिपा रही है। संख्या इसलिए छिपा रही है जिससे मुआवजा नहीं देना पड़े। कुंभ में बड़े पैमाने पर जान गयी है। इसके साथ ही महाकुंभ आने-जाने की यात्रा के दौरान दुर्घटनाओं में भी बहुत लोगों की जान गयी है। कुंभ की यात्रा के दौरान जिन लोगों की जान गयी है सरकार उन सबकी मदद करें। महाकुंभ में हुई भगदड़ और यात्रा के दौरान दुर्घटना में जितने भी लोगों की जान गयी सबकी मदद होनी चाहिए।

अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की हाई-वे पर बड़े पैमाने पर गाड़ियां है। लोग रूक कर अपने खाने-पीने का इंतजाम कर रहे थे। भाजपा सरकार अपने मनोरंजन के लिए फिल्मों का मनोरंजन कर माफ कर देती है, फिल्में टैक्स फ्री कर देते है तो सरकार कुंभ में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक्सप्रेस-वे और हाई-वे पर टोल टैक्स क्यों नहीं माफ कर रही है। कुंभ में लोग दूर-दूर से परिवार समेत जा रहे हैं। बड़े पैमाने पर टोल टैक्स लगता है। सरकार को महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों का टोल टैक्स माफ करना चाहिए।        

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *