Dainik Athah

दो मुक़दमों में राकेश टिकैत व विधायक योगेश धामा को मिली अग्रिम ज़मानत

अथाह संवाददाता,

गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत व बागपत विधायक योगेश धामा व पूर्व मंत्री तथा कई विधायकों ने पॉच हज़ार किसानों व कार्यकर्ताओं के साथ सन 2014 मे मुरादनगर गंग नहर पर चौधरी अजित सिंह के दिल्ली निवास को ख़ाली किये जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया था, जिसमें पुलिस द्वारा किसानों के साथ साथ राकेश टिकैत, पूर्व मन्त्री दलवीर सिंह, व कई नामज़द विधायकों व किसानों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया था ।

शुक्रवार को ग़ाज़ियाबाद त्वरित न्यायालय कोर्ट संख्या 2 ( विशेष न्यायालय एमपी, एमएलए) की सेशन कोर्ट निशांत मान के न्यायालय में राकेश टिकैत व बागपत विधायक योगेश धामा ने अपने अधिवक्ता चौधरी अजय वीर सिंह एडवोकेट के माध्यम से अग्रिम ज़मानत याचिका प्रस्तुत की । ज़मानत याचिका पर बहस के बाद विशेष न्यायालय एमपी, एमएलए, त्वरित न्यायालय कोर्ट संख्या 2 के न्यायाधीश निशांत मान ने दोनों की अग्रिम ज़मानत याचिका मंज़ूर की है । एक सप्ताह पूर्व भी इसी घटना से जुड़े एक अन्य मामले में भी राकेश टिकैत सहित अन्य विधायकों की ज़मानत मंज़ूर की गई थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *