Dainik Athah

सड़क पर बैठकर विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बेची सब्जी

सड़कों से सब्जी- ठेली वालों को हटाने के विरोध में लोनी में

विधायक ने पुलिस आयुक्त समेत प्रदेश के बड़े अफसरों पर लगाये आरोप

बोल नंद किशोर- पहले सांसद अतुल गर्ग को हराने की, बाद में दिल्ली चुनाव हरवाने की थी साजिश

विधानसभा में उठेगा ठेली- पटरी वालों का मुद्दा: नंद किशोर गुर्जर



अथाह संवाददाता
लोनी।
लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर लंबे समय बाद एक बार फिर पुलिस के खिलाफ शब्दों के तीर चलाते दिखे। इतना ही नहीं उन्होंने सड़क से ठेली, सब्जी वालों को हटाने के विरोध में खुद सड़क पर बैठकर सब्जी भी बेची। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को वे विधानसभा में उठायेंगे। उन्होंने पुलिस आयुक्त समेत बड़े अफसरों पर आरोप भी लगाये।


गुरूवार को विधायक नंद किशोर गुर्जर लोनी में जब सड़क पर बैठकर सब्जी बेचते दिखे तो वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। यहां पर सब्जी वालों एवं ठेली वालों को हटाने गये पुलिस कर्मियों से विधायक नंद किशोर ने कहा कि पहले लोकसभा चुनाव में अतुल गर्ग को हराने की साजिश की गई, लेकिन उसमें पुलिस सफल नहीं हुई। इसके बाद सब्जी व ठेली वालों को हटाकर दिल्ली विधानसभा चुनाव हरवाने की साजिश बड़े अफसरों ने रची। उन्होंने पुलिस वालों से पूछा ये लाखों लोग कहां जायेंगे। ये लोग मोदी, योगी, भाजपा और हमारे लिए जान देने को तैयार रहते हैं। क्या अंग्रेजों का राज है जो इन्हें खदेड़ दोगे। उन्होंने आरोप लगाया कि बड़े अफसर सपा से मिले हुए हैं।


इसी दौरान एक पुलिस उप निरीक्षक को कहते हुए सुना गया कि इनके कारण जाम लगता है। इस पर विधायक नंद किशोर गुर्जर बिफर गये। उन्होंने कहा पुलिस आटो वालों से वसूली करती है जिस कारण जाम लगता है। उन्होंने साथ ही लोनी में खुले आम मांस की बिक्री, सट्टा आदि के आरोप भी लगाये। उन्होंने कहा कि लोनी नगर पालिका से उन्होंने ठेली और सब्जी वालों की व्यवस्था करने के लिए कहा है, लेकिन जब तक इनके लिए कोई व्यवस्था न हो जाये इन्हें कोई छेड़ेगा नहीं। यदि इनके साथ कोई गलत व्यवहार होता है तो मैं कार्यकर्ताओं को साथ लेकर रोज यहां पर सब्जी बेचूंगा। उन्होंने कहा मुझे लोनी वालों से मतलब है, गाजियाबाद की बात गाजियाबाद वाले जानें। लोनी में कुछ गलत नहीं होने दूंगा।
नंद किशोर गुर्जर ने कहा ये लोग शांति प्रिय है, यदि पुलिस में दम है तो वह लाठी- गोली चलायें, हम भी लाठी और गोली खायेंगे। उन्होंने कहा यदि किसी की दुकान हटाई गई तो वे पूरी लोनी को लेकर आयेंगे।
विधायक नंद किशोर गुर्जर यहीं नहीं रूके, उन्होंने कहा कि 18 फरवरी से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है वे इन मुुद्दों को विधानसभा में भी जोर शोर से उठायेंगे। विधायक द्वारा सड़क पर बैठकर सब्जी बेचने की वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *