- सीडीओ अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत वेंडर्स मीटिंग संपन्न
- सीडीओ ने हर वेंडर की समस्याओं को शीघ्र समाधान के विभागों को दिए दिशा-निर्देश
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत वेंडर्स मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी पंजीकृत वैवेंडर्स, विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता एवं अधिशासी अभियंता, तथा लीड बैंक मैनेजर उपस्थित रहे।
वेंडर्स की समस्याओं एवं उनके समाधान बैंकों से जुड़ी वित्तीय एवं लोनिंग प्रक्रियाओं में आ रही समस्याएं एवं उनके समाधान नेटमीटरिंग से संबंधित समस्याएं एवं उनके समाधान के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने प्रत्येक वेंडर से बिंदुवार चर्चा की और उनकी समस्याओं को शीघ्र समाधान हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विद्युत विभाग, मुख्य अभियंता एवं अधिशासी अभियंता (गाजियाबाद के सभी जोन) को नेटमीटरिंग से जुड़ी समस्याओं को त्वरित समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
वेडर्स की शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के आदेश।
बैंकिंग समाधान: लीड बैंक मैनेजर (छऊट) को बैंकों द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सहायता और लोनिंग प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए निर्देशित किया ’
छऊट को अपनी कार्ययोजना तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए
संबंधित विभागों को आपसी समन्वय बनाकर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और वेंडर्स की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में नेडा विभाग के अधिकारी,लीड बैंक मैनेजर, विद्युत विभाग के अधिकारी गण एवं वेंडर्स उपस्थित रहे’