अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निदेर्शानुसार प्रवर्तन जोन-7 क्षेत्र में मंगलवार को अवैध निमार्णों पर प्रभावी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान कई निमार्णों को ध्वस्त किया गया।
चलाए जा रहे अभियान के तहत साहिबाबाद राजेन्द्र नगर सेक्टर 5 स्थित भूखंड संख्या एस 10-5/41 पर हिमांशु शर्मा, विद्या प्रकाश दीक्षित एवं सुभाष चंद द्वारा मानचित्र के विपरीत किए गए निर्माण को ध्वस्त किया गया। इसके साथ ही भूखंड संख्या एस 10-4/13, सेक्टर-5, राजेन्द्र नगर में राकेश कुमार जैन द्वारा बेसमेंट एवं स्टिल्ट फ्लोर में दुकानें आदि का निर्माण मानचित्र के विपरीत किया गया था।
इस कार्रवाई में प्रवर्तन जोन-7 के सहायक अभियंता के नेतृत्व में जीडीए प्रवर्तन दल एवं पुलिस बल उपस्थित रहा। इस मौके पर सहायक अभियंता ने कहा कि अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से बिना जांच पड़ताल के कॉलोनाइजरों द्वारा काटी जा रही कालोनी में भवन भूखंड न खरीदने की अपील की।
इसके अलावा मंगलवार को ग्राम जलालाबाद, गंग नहर पटरी के किनारे स्थित खसरा संख्या 669 और 670 पर लोकेश शर्मा पुत्र मुरारी लाल द्वारा लगभग 850 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से किए जा रहे औद्योगिक निर्माण को सील किया गया। संबंधित अधिकारियों ने निर्देश दिए कि यदि विपक्षी द्वारा निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से नहीं रोका गया, तो आगे ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। सीलिंग की कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता , क्षेत्रीय सुपरवाइजर तथा पुलिस बल उपस्थित रहा।