Dainik Athah

जिलाधिकारी ने दिया विदाई समारोह में सफलता के लिए”नो पेंडेंसी” का मंत्र

गाजियाबाद। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने अपने कार्यालय पर प्रतिदिन की तरह कार्यदिवस पर सुबह 10:00 बजे से ही जनसुनवाई की । जनसुनवाई के दौरान कई शिकायतें आई जिन्हें जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित अधिकारी को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु भेजी गयी। इसके साथ ही जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के सचिव कृषि, कृषि विदेश व्यापार एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग, राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद निदेशक बनने पर बधाई देने वालों की भीड़ लगी रही। कलेक्ट्रेट कर्मचारियों द्वारा जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों ने अपने—अपने विचार व्यक्त किये ।विदाई समारोह के दौरान अधिकारियों,कर्मचारियों द्वारा अपने विचार साझा किये ।

इस मौके पर एडीएम सिटी गम्भीर सिंह ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में अनेक चुनाव कराये हैं और बहुत कुछ सीखा है। जिलाधिकारी की अगुवाई में हुए लोकसभा व विधानसभा उप—चुनाव में कार्योें को सहज ढंग से करने के नये तरीके सीखने को मिले। एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट ने कहा कि जिलाधिकारी की नाराजगी व उनके द्वारा पड़ने वाली डाट और दिये गये उपदेशों से उन्हे बहुत कुछ सीखने का मिला और जिससे कार्यों में बेहतर सुधार आए हैं। एडीएम ई रणविजय सिंह ने कहा कि हर अधिकारी में अपने कार्य करने की अपनी एक कला होती है।इस मौके पर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि हमें अपने कार्यों के प्रति पूरी ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करना चाहिए। हमें सर्वप्रथम अपने स्तर पर कोई भी कार्य लम्बित नहीं रखना है। यही मंत्र हमारी सफलता की कुंजी है। यदि हमारे अधीनस्थ अधिकारी या कर्मचारियों को कार्य करने में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न हो रही है तो हमें चाहिए कि हम उनका निराकरण करें।विदाई समारोह का संचालन नाजिर श्री प्रमोद द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *