विधायक नंद किशोर गुर्जर पहुंचे डकैती की घटना से पीड़ितों को ढ़ाढस बंधाने
जल्द अपराधी नहीं पकड़े गये तो मुख्यमंत्री से करूंगा मुलाकात: नंद किशोर गुर्जर
सीपी का ओहदा बड़ा है, मुख्य सचिव को पुलिस-प्रशासन का मुखिया होने के नाते पीड़ितों से मिलने आना चाहिये
आरोपियों का हो एनकाउंटर, केवल लंगड़ा न किया जाये: विधायक लोनी
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। लोनी के भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा गाजियाबाद की पॉश कालोनी जो पुलिस कमिश्नर एवं डीएम के घर एवं दफ्तर के नजदीक है वहां पर डकैती की घटना होना चिंता की बात है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुशासन का डंका देश ही नहीं विश्व में बज रहा, लेकिन गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस उनके सुशासन के नारे पर बट्टा लगाने का काम कर रही है।
नंद किशोर गुर्जर गुरूवार को कविनगर थाना क्षेत्र के ए ब्लाक में पहुंचे जहां आरडी गुप्ता के घर पर डकैतों ने धावा बोलकर करोड़ों की लूट की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने परिवार के लोगों से मुलाकात की और उन्हें ढ़ाढस बंधाया। बाद में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दूर दराज ऐसी घटना होती तो समझ में आती है, लेकिन शहर के बीचों बीच जहां से कुछ दूरी पर पुलिस कमिश्नर एवं डीएम का कार्यालय और घर है वहां पर इस प्रकार की घटना शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद पुलिस कमिश्नर नहीं आये, क्योंकि वे बड़े अधिकारी है और उनका प्रोटोकॉल बड़ा है। मुख्य सचिव चूंकि पुलिस- प्रशासन के मुखिया है उन्हें घटनास्थल पर आना चाहिये।
विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा यह छोटी घटना नहीं है, यह कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। लखनऊ में बैठे अधिकारी समझेंगे कि यहां कानून व्यवस्था चौपट है। गाजियाबाद के व्यापारी प्रदेश को सबसे अधिक राजस्व देते हैं, यहां रात को एक साल पहले ताले खुले रहते थे, अब ऐसी स्थिति क्यों हुई इसके ऊपर अधिकारी विचार करेंगे। उन्होंने कहा यदि आज शाम तक अपराधियों को पकड़ कर माल बरामद नहीं हुआ तो कल मुख्यमंत्री से लखनऊ जाकर मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा गनीमत है कि परिवार की जान बच गई।