Dainik Athah

मुख्य सचिव ने पीएम प्रोग्राम की तैयारियों का जायजा लिया, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

गाजियाबाद।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर मुख्य सचिव ( उत्तर प्रदेश शासन) मनोज कुमार सिंह ने गाजियाबाद में तैयारियों का जायजा लिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी ली और कार्यक्रम स्थल पर की गई तैयारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री की कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में कोई चूक न हो और आम जनता को वीआईपी कार्यक्रम के चलते कम से कम परेशानी हो। आमजन के लिए ऐसा रूट प्लान तैयार करें कि उन्हें आवागमन में व्यवधान न हो।

विकास भवन में मौजूद रहे अधिकारी
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह ‌मलिक और एडीएम सिटी गंभीर सिंह दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में मौजूद रहे। मुख्य सचिव द्वारा इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली गयी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए जाएं। परिवहन की पूर्ण व्यवस्था करते हुए सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक का विशेष ध्यान रखा जाए। रोड मैप ऐसा होना चाहिए कि आम जनता को यातायात संबंधी परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

साफ- सफाई का ध्यान रखने के निर्देश
मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सफाई व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा जाए।इस दौरान जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने मुख्य सचिव को  प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा की गई सभी तैयारियों और रोड़ मैप के बारे में जानकारी दी। नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि जनपद में सफाई व्यवस्था, सौन्दर्यकरण आदि का कार्य निरंतर जारी है। प्रधानमंत्री के आवागमन मार्ग पर भी सफाई और स्वच्छता की तैयारियां पूर्ण हैं। बैठक में एडीएम ई रणविजय सिंह, एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, एसडीएम अरूण दीक्षित, डीआईओ योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पीएम की अगवानी को अ सकते हैं सीएम
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद आएंगे। इसको लेकर प्रशासन दोनों विकल्पों पर कार्य कर रहा है। सूत्रों की माने तो शनिवार को पीएम के आगमन को लेकर प्रशासन डबल रिहर्सल करने की तैयारी में है। पहला यदि पीएम हेलीकाप्टर से आते हैं उसका रिहर्सल होगा,दूसरा बाई रोड यदि आते हैं तो उसकी तैयारी भी की जा रही है। शनिवार को सीएम योगी के यहां पहुंचने की संभावना है। प्रशासन किसी तरह की चूक नहीं करना चाहता है इसलिए दोनों विकल्पों पर कार्य किया जा रहा है। पीएम का आरआरटीएस कॉरिडोर के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के बीच नए सेक्शन पर नमो भारत ट्रेन के परिचालन को हरी झंडी देने का प्रोग्राम है। फिलहाल नमो भारत ट्रेन का परिचालन साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच हो रहा है। रविवार को चौथे सेक्शन का शुभारंभ प्रधानमंत्री के कर कमलों से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *