Dainik Athah

भूजल स्तर में उत्कृष्ट सुधार करना हमारा मुख्य मकसद: इन्द्र विक्रम सिंह

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भू गर्भ जल समिति की बैठक सम्पन्न

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र ​विक्रम सिंह की अध्यक्षता में उ प्र भूगर्भ जल (प्रबन्धन और विनियमन) अधिनियम के अन्तर्गत जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद द्वारा घरेलू या कृषि उपयोग के लिये कूप रजिस्टरिकरण / अनापत्ति प्रमाण-पत्र एनओसी नवीनीकरण के लिये निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त 32 आवेदनों के निस्तारण हेतु सभी नामित सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गयी।

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम ने कहा जिन लोगों द्वारा अवैध रूप से भूजल दोहन किया जा रहा है ​या जिनका पंजीकरण निरस्त कर दिया गया है वहां बोरवेल सीलिंग करते हुए दण्डात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाएं। उन्होने कहा कि तालाबों का बाह्य सौन्दर्यकरण होना चाहिए । बैठक में उ प्र भूगर्भ जल अधिनियम के अंतर्गत घरेलू या कृषि उपयोग के लिए कूप के रजिष्ट्रीकरण, कूप हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र के नवीनीकरण, वेधन अभिकरण के रजिष्ट्रीकरण हेतु, वाणिज्यिक अथवा औद्योगिक अथवा अवसंरचनात्मक अथवा सामूहिक उपभोक्ता उपयोग के लिए कूप के अनापत्ति प्रमाण-पत्र हेतु प्राप्त कुल आवेदनों का निस्तारण किया गया। जिसमें पंजीकरण हेतु 14 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 11 आवेदन स्वीकृति और 03 अस्वीकृति मिली। अनापत्तिनवीनीकरण हेतु 12 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 07 आवेदन स्वीकृति और 05 अस्वीकृति मिली।  अनापत्तिनवीनीकरण हेतु 06 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 05 आवेदन स्वीकृति और 01 अस्वीकृति मिली। इस प्रकार कुल 32 आवेदनों में से 23 पर स्वीकृति व 09 पर अस्वीकृति मिली।

बैठक में सृष्टि जायसवाल, नोडल अधिकारी जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद,, अकिंता राय, पीयूष चन्द राय, खण्ड विकास अधिकारी भोजपुर, निधि सिंह जिला उद्यान अधिकारी, आकाश वशिष्ठ नामित सदस्य, विकास यादव एरिया मैनजर, कुवँर सन्तोष कुमार सहायक अभियन्ता , राम दत्त सहायक अभियन्ता, अमित कुमार सहायक जिला कृषि अधिकार, शशांक गुप्ता रेन्ज अधिकारी शेष मणि यादव अवर अभियन्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *