- मोदीनगर विधायक डा. मंजू शिवाच ने किया 3 सड़कों का उद्घाटन
- तीनों सड़कों का निर्माण विधायक निधि से 22 लाख रुपये में हुआ
अथाह संवाददाता
मोदीनगर। मोदीनगर से भाजपा विधायक डा. मंजू शिवाच ने मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से निर्माण करवाई गई तीन सड़कों का रविवार को फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इनकी लागत करीब 22 लाख रुपये है।
विधायक डा. मंजू शिवाच ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास पुरूष के रूप में काम कर रहे हैं। उनके शासनकाल में मोदीनगर विधानसभा ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने कहा कि वे जब भी मुख्यमंत्री से किसी काम को लेकर मिलती है तब वे बगैर किसी हिचक के मोदीनगर के विकास प्रस्तावों को स्वीकृत कर देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार पूरे देश में विकास के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
डा. मंजू शिवाच ने कहा कि मोदीनगर में हापुड़ रोड पर आरओबी का काम जल्द शुरू होगा। आरओबी बनने से पूरे क्षेत्र में जाम की समस्या का समाधान हो जायेगा। इसके साथ ही तिबड़ा रोड एवं सीकरी खुर्द फाटक की जाम की समस्या का निराकरण करने का प्रयास भी किया जा रहा है।
डा. मंजू शिवाच ने रविवार को विधायक निधि द्वारा निर्मित तीन सड़कों का उद्घाटन माननीय विधायक डॉ मंजू शिवाच ने फीता काटकर किया। इनमें ग्राम कादराबाद में जैन शिकंजी के पास विरेश जैन के मकान से प्रमोद जैन के मकान तक नाली एवं इन्टरलॉकिंग निर्माण कार्य। जिसकी लागत 9.77 लाख है। ग्राम अतरौली में पिलखुवा रोड से नवीन राजकीय स्कूल तक इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य जिसका लागत मूल्य 5.20 लाख है। इसके साथ ही ग्राम दतैड़ी में मैन रोड पर सूरजपाल फौजी के मकान से लोकेश के मकान तक इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण एवं नैन सिंह के मकान से गौरव फौजी के मकान तक नाली व इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य। जिसका लागत मूल्य 6.35 लाख है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा. कर्णवीर सिंह विधायक प्रतिनिधि, विभिषण प्रधान, रोहित तोमर मंडल अध्यक्ष भाजपा, रामकुमार तोमर, हरिओम, चंद्रभान फौजी, संजीव तोमर, शिवकुमार, श्यामपाल सैन, सुगंध जैन, राजीव जैन, सतीश जैन, पीकू पेंट वाले, अमित गुप्ता, अनिल गुप्ता, अरविंद, अनवर, वीरेश जैन समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।