प्रवीण त्यागी ने प्रवीण कुमार को प्रतीक चिन्ह देकर किया स्वागत, क्रिकेट की बेहतरी पर हुई चर्चा
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। बोर्ड आॅफ वेटरन क्रिकेट इन इंडिया (बीवीसीआई) के अध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) चेयरमैन एवं पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार का स्वागत किया।
शुक्रवार को प्रवीण कुमार राजनगर एक्सटेंशन स्थित वीवीआईपी के मुख्य कार्यालय में बीवीसीआई चेयरमैन प्रवीण त्यागी से मिले। प्रवीण त्यागी ने उन्हें आईवीपीएल विजेता का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। इस दौरान दोनों के बीच क्रिकेट के बारे में विचार विमेर्श हुआ तथा युवा क्रिकेटरों का भविष्य कैसे उज्जवल हो इस पर भी विचार किया गया। बता दें कि प्रवीण कुमार वीवीआईपी टीम उत्तर प्रदेश टीम के साथ आईवीपीएल में रहे थे।