15 दिसंबर 2024 को रात्रि 10:11बजे सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे।जब भी सूर्य धनु राशि अथवा मीन राशि में आते हैं यह एक महीने का समय खरमास कहा जाता है । जिसे मल मास भी कहते हैं । इसका अर्थ होता है अशुद्ध मास। मलमास में विवाह , गृह प्रवेश, नींव पूजन आदि शुभ कार्य नहीं होते हैं।इनके अलावा अन्य सभी कार्य जैसे विवाह पूर्व वार्ता , वर कन्या को अपनाना अर्थात विवाह पक्का करना। लड़के लड़की को देखना ,दिखाना । प्रॉपर्टी के मामले में भी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराना ,प्रॉपर्टी की बात करना ,टोकन मनी देना,ये सब कार्य हो सकते हैं।15 दिसंबर को मार्गशीर्ष पूर्णिमा है। अर्थात मार्गशीर्ष का महीना समाप्त होकर पौष का महीना लगेगा।इस बार तिथि के अनुसार भी और तारीख के अनुसार भी धनु संक्रांति 15 तारीख की शाम से लग रही है अर्थात जैसा कि मान्यता है कि पौष के महीने में शुभ कार्य नहीं होते हैं। लेकिन पौष का महीना सूर्य संक्रांति धनु से माना जाता है। जो प्रतिवर्ष मार्गशीर्ष पूर्णिमा के 10 दिन आगे या पीछे हो जाता है ।लेकिन इस बार हिंदी तिथि और अंग्रेजी तिथि दोनों के अनुसार ही पौष मास 15 दिसंबर की रात्रि से आरंभ हो जाएगा।एक महीने के पश्चात 14 जनवरी को प्रातः 8:56 बजे मकर संक्रांति में सूर्य आएंगे तो मलमास समाप्त हो जाएगा और फिर से शुभ कार्य आरंभ हो जाएगें।
पंडित शिवकुमार शर्मा, ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु कन्सलटैंट गाजियाबाद