Dainik Athah

विजयनगर बाईपास एनएच 9 पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण के लिए शहर विधायक संजीव शर्मा ने केंद्रीय परिवहन मंत्री को लिखा पत्र

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
शहर विधायक संजीव शर्मा ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर विजयनगर बाईपास एनएच 9 पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण करने की मांग की है।
उन्होंने पत्र के माध्यम से केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को अवगत कराया की शहर विधानसभा गाजियाबाद में एनएच-9 का एक बड़ा हिस्सा होकर निकलता है बाबू सुदामा पुरी भीम नगर ढूंढहेरा शांति नगर आदि अनेकों कालोनियां आती हैं, अभी तक दर्जनों लोगों की जांच जा चुकी है 11 दिसंबर को भी नगर जाते हुए तीन लोगों की जान गई है, इस क्षेत्र में अत्यधिक जनसंख्या होने के बावजूद एनएचएआई द्वारा कोई फुट ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं कराया गया है जिससे विजयनगर क्षेत्र बाईपास में आए दिन कोई ना कोई परी घटना होती रहती है। उन्होंने मांग की की इस क्षेत्र में फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य होने से हम दुर्घटनाओं के न होने पर नियंत्रण पा सकते हैं, जनहित मैं इस कार्य को अविलम्ब कराए जाने का अनुरोध किया। बता दे की न्यू कृष्णा नगर बागू आरडब्ल्यूए अध्यक्ष नावेश ने दर्जन लोगों के साथ ज्ञापन केंद्रीय परिवहन मंत्री के नाम शहर विधायक को दिया जिसके बाद उन्होंने यह पत्र केंद्रीय मंत्री के लिए लिखा है। बीते 11 सड़क पार करते हुए तीन लोगों की जान चली गई थी जबकि एक महिला घायल हो गई थी। लंबे समय से इस क्षेत्र में फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग की जा रही है जिसके लिए प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने भी जिलाधिकारी को 26 नवंबर को पत्र के माध्यम से फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग की थी। जिस विषय को गंभीरता से लेते हुए शहर विधायक संजीव शर्मा ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *