- नेहरू युवा केन्द्र के सौजन्य से आयोजित कश्मीरी युवा आदान—प्रदान कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ।
- जागरूक युवा विकसित भारत निर्माण के संकल्प को आत्मसात कर देश के निमार्ता के रूप में अपने दायित्व का निर्वाहन करेंगे: जिलाधिकारी
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र (माय भारत) द्वारा एनडीआरएफ शहीद आॅडिटोरियम में चौथे कश्मीरी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कश्मीरी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कश्मीर के विभिन्न जनपदों से 132 युवा चयनित होकर गाजियाबाद आए है जो छह दिनों तक देश की सांस्कृतिक विरासत को करीब से देखेंगे और विकसित भारत लक्ष्य प्राप्ति में योगदान का संकल्प दोहराएंगे। कार्यक्रम का आयोजन गृह मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी ही भविष्य के भारत को आकार देगी जिसके लिए युवाओं को देश की संस्कृति और विरासत से जोड़ना बेहद आवश्यक है। ह्लवतन को जानोंह्व कार्यक्रम में जुड़े युवा निश्चित ही जागरूक बनेंगे और विकसित भारत निर्माण के संकल्प को आत्मसात कर देश के निमार्ता के रूप में अपने दायित्व का निर्वाहन करेंगे। यही समय है, सही समय है, अपने आसपास उपलब्ध अवसरों को पहचानकर सीमाओं को लांघते हुए सफलता पाए।
वहीं विशिष्ट अतिथि आठवीं एनडीआरएफ बटालियन के सीओ पीङ्मकेङ्म तिवारी ने कहा कि हमारे देश की सबसे बड़ी संपदा हमारे युवा है जिनको सही दिशा और मार्गदर्शन बेहद जरूरी है। कश्मीरी यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम में जुड़े युवाओं को भारत की संस्कृति और विरासत को करीब से जानने का अवसर मिल रहा है जो निश्चित ही एकता और सद्भावना के साथ साथ विकसित भारत हेतु प्रेरक शक्ति बनेगा। वहीं युवाओं ने एनडीआरएफ की विभिन्न गतिविधियों में भी प्रतिभाग किया जिसमें जिप लाइन समेत अन्य एडवेंचर गतिविधियों में युवाओं ने शामिल होकर स्वस्थ खुशहाल जीवनशैली का संकल्प दोहराया।
कश्मीरी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम की जानकारी देते हुए नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के उपनिदेशक देवेंद्र कुमार ने बताया कि कश्मीर के पुलवामा, बडगाम, श्रीनगर, अनंतनाग, बारामुल्ला, कुपवाड़ा जिलों से कुल 132 युवा चयनित होकर आए है जो अगले पांच दिनों तक विभिन्न विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे। । कार्यक्रम आयोजन में फरमूद अख्तर, चंदन कुमार, युवा स्वयंसेवकों में तालिब, प्रकाश तिवारी, सन्नी, माय भारत यूथ लीडर अमन कुमार आदि का योगदान रहा।