Dainik Athah

हापुड़ रोड पर 30 मीटर, हाइवे पर 24 मीटर जमीन का होगा अधिग्रहण

मोदीनगर की हापुड़ रोड पर दिसंबर से शुरू हो सकता है आरओबी का काम

सभी विभागों की टीमों ने किया निरीक्षण, एसडीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक

जल्द शुरू होगा बिजली की लाइनें हटाने के साथ ही अन्य कार्य



अथाह संवाददाता
मोदीनगर।
मोदीनगर में जाम का सबब बने हापुड़ रोड रेलवे फाटक के ऊपर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाने का काम अगले माह दिसंबर से शुरू होगा। आरओबी के लिए सेतु निगम सहित सात विभागों के अधिकारियों ने मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया तथा रेलवे ओवर ब्रिज की हद में आने वाली जगह को चिन्हित कर निशान भी लगा दिए। इसके साथ ही आरओबी के लिए जमीन चिन्हित कर निशान लगा दिये गये।
बताते चलें कि इस आरओबी के लिए काफी लंबे समय से मांग की जाती रही है और अब इसका शासन से बजट भी मंजूर कर दिया है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका अन्य योजनाओं के साथ वर्चुअल शिलान्यास भी लोकसभा चुनाव से पहले कर चुके हैं। बृहस्पतिवार को सेतु निगम, लोक निर्माण, बिजली, नगर पालिका, आईजीएल और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इन अधिकारियों ने इस निर्माण कार्य की जद मे आने वाली जगह को चिन्हित कर निशान भी लगा दिए। अब इस निर्माण कार्य के लिए जिनकी भी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा उन सभी को जल्दी ही नोटिस जारी कर दिए जाएंगे।
अधिकारी बता रहे हैं कि बिजली की लाइन और पेड़ काटने का कार्य भी जल्दी ही शुरू हो जाएगा। इस संबंध में तहसील स्तर से एक कमेटी का भी गठन कर दिया गया है। निर्माण कार्य दो वर्ष में पूरा करने की बात कही गई है। उप जिलाधिकारी डॉ पूजा गुप्ता का कहना है की कई विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे तथा वहां उन्होंने स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य की जगह को चिन्हित किया। उनका कहना है कि निर्माण कार्य से पहले सभी जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है।

हापुड़ रोड पर राज चौपले तक 30 मीटर और हाइवे पर एक तरफ 24 मीटर जमीन
अधिकारियों के अनुसार निरीक्षण के दौरान जहां तक आरओबी के लिए जमीन चाहिये उसके लिए निशान लगा दिये गये। इसमें हापुड़ रोड पर दोनों तरफ 15- 15 मीटर जमीन आरओबी के लिए अधिगृहित की जायेगी। इसके साथ ही दिल्ली- मेरठ रोड पर मोदी डिग्री कालेज के मैदान से सर्वोदय अस्पताल की गली तक 24 मीटर जमीन का अधिग्रहण होगा। इसके लिए चिन्हिकरण कर दिया गया। इसके लिए मुआवजा भी दिया जायेगा।

विभागों के प्रस्ताव देने के बाद अवमुक्त होगी धनराशि
बिजली विभाग ने बिजली की लाइन शिफ्ट करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जिसे जल्द ही संबंधित विभाग को सौंपा जायेगा जिसके बाद धनराशि अवमुक्त कर दी जायेगी। इसी प्रकार वन विभाग भी अपना प्रस्ताव बनाकर देगा। बिजली, आईजीएल की गैस पाइप लाइन समेत अन्य जो भी शिफ्ट होना है उसका काम दिसंबर में शुरू हो जायेगा। ु


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *