Dainik Athah

अपने वोट की रक्षा करें और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही विश्राम करें: अखिलेश यादव

इंडिया की टीम और पीडीए की रणनीति नैतिक रूप से सभी 9 सीटों पर चुनाव जीत चुकी है



अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
जुल्मी हुक्मरानों ने ला दिया है ऐसे हालातों में।
पत्थर दे दिए हिफाजत करने वालों के हाथों में।।
इस सबके बावजूद भाजपाई। पीडीए का हौसला नहीं तोड़ पाई।।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा उप चुनाव के मतदान सम्पन्न होने के बाद प्रदेशवासियों को इन पंक्तियों के साथ धन्यवाद देते हुए शुभकामनायें दी है।
यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा उप चुनाव पीडीए की एकजुटता, मान-सम्मान और अधिकारों को नकारने वाली प्रभुत्ववादी भाजपा के खिलाफ प्रदेश की 90 प्रतिशत आबादी के चुनाव थे। नकारात्मक भाजपा और उसकी निरंकुश सरकार की तानी हुई बंदूक भी पीडीए के लोगों का हौसला न तोड़ सकी। इसके लिए सभी मतदाता व उम्मीदवार, समस्त पीडीए समाज, इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी के बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक के सभी कार्यकतार्ओं, पदाधिकारियों और नेताओं के साथ ही वे सभी पत्रकार और न्यूज पोर्टल भी बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने साहसी व सकारात्मक पत्रकारिता का उदाहरण पेश करते हुए, लोकतंत्र के सच्चे चौथे स्तंभ के रूप में अपनी सार्थक भूमिका निभाई। सत्य के साथ अपनी आवाज मिलाने के लिए सभी ईमानदार और सच्चे अधिकारियों और मीडियाकर्मियों को भी बधाई और दिल से शुक्रिया।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की लाख कोशिशों के बावजूद भी इंडिया की टीम और पीडीए की रणनीति नैतिक रूप से सभी 9 सीटों पर चुनाव जीत चुकी है। अब सबसे आग्रह है कि अपने वोट की रक्षा करें और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही थोड़ा विश्राम करें और फिर जनसेवा के लिए निकल पड़ें। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अधर्म, अन्याय, अत्याचार के रास्ते पर है। भाजपा अधर्मी पार्टी है। हमारे जितने भी वेद और पुराण है। उसमें स्पष्ट तौर पर है कि अधर्मी अवश्य हारता है। भले ही थोड़ा समय लगे। जब भी जनता को मौका मिलेगा ऐसे अधर्मियों को हराने का काम करेगी। भाजपा कभी धर्म के रास्ते पर नहीं चलती है। धर्म का रास्ता न्याय का रास्ता है। लोगों को खुशी देने और सम्मान देने और दूसरों को अधिकार देने का रास्ता है। उपचुनाव में भाजपा को हार की घबराहट थी कि वह सभी 9 की 9 की सीटे हार रही है। उसी के चलते उपचुनाव में वोट को लूटने का काम किया है। दबाव बनाया। सत्ता का दुरूपयोग किया। भाजपा के वोटर वोट डालने ही नहीं निकले।
यादव ने कहा कि अब भी अगर निष्पक्ष मतगणना हुई तो हो सकता है कि समाजवादी पार्टी सभी 9 की 9 सीटें जीत जाएगी। भाजपा वोट से नहीं खोट से चुनाव जीतना चाहती है। बेईमानी करने के लिए भारी मात्रा में फोर्स लगाया गया। जो फोर्स दिख रही थी, उसके अलावा बड़े पैमाने पर प्राईवेट ड्रेस में फोर्स लगाई गयी और निर्देश दिया था कि किसी भी मुसलमान और समाजवादी पार्टी के वोटर को वोट न डालने दिया जाए। उन्होंने कहा कि क्या लोकतंत्र में कोई कल्पना कर सकता है कि पुलिस का अधिकारी नंगी रिवाल्वर लेकर महिलाओं को धमका रहा है और वोट डालने से रोक रहा है। मैं उन बहादुर माताओं, बहनों को बधाई देता हूं जिन्होंने लोकतंत्र बचाने के लिए हिम्मत दिखाई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *