Dainik Athah

असीम अरुण को गाजियाबाद के साथ-साथ हरदोई की भी मिली जिम्मेदारी

  • यूपी बीजेपी में बड़ा एक्शन: 75 में से 73 जिलों के प्रभारी मंत्री बदले
  • कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा सहारनपुर के प्रभारी मंत्री नियुक्त
  • राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप को मिली शाहजहांपुर और मैनपुरी की जिम्मेदारी

अथाह संवाददाता
लखनऊ/गाजियाबाद।
लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद से यूपी में भाजपा ने बड़ा एक्शन लिया है। यूपी के 75 में से 73 जिलों के प्रभारी मंत्रियों को बदल दिया गया है। गुरुवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी मंत्रियों की बैठक भी बुलाई थी। इसी बैठक के बीच ही यह फैसला लिया गया है। फिलहाल दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक को कोई जिला नहीं दिया गया है।

सीएम योगी के आवास पर हुई मंत्रीपरिषद की बैठक मेंं दोनो डिप्टी सीएम और सभी मंत्री मौजूद रहे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने भी इस दौरान जरूरी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने विधानसभा उपचुनाव को लेकर की गई तैयारियो की समीक्षा भी की। सुशासन, संवाद व समन्वय का मंत्र दिया। बैठक में प्रभारी मंत्रियो के जिलों में हुए अब तक के काम-काज की समीक्षा की गई। इसी के बाद प्रभारी मंत्रियो के जिलों में बदलाव किया गया। गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण को हरदोई की भी जिम्मेदारी दी है। कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा सहारनपुर के प्रभारी मंत्री होंगे जबकि राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप शाहजहांपुर और मैनपुरी,बृजेश सिंह गौतमबुद्ध नगर,कपिलदेव अग्रवाल को बिजनौर के साथ हापुड़ का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *