लोनी विधायक ने ग्राम सिरोरा में लाखों के विकास कार्यों का किया लोकार्पण
अथाह संवाददाता
लोनी । सोमवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ग्राम सिरोरा में लाखों रुपये की लागत से निर्मित गली एवं जलनिकासी हेतु नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा लोनी में बिजली, सड़क, चिकित्सा, पेयजल आपूर्ति, शिक्षा, में अभूतपूर्व सुधार हुए है लोनी का सर्वंगींण विकास हमारा एकमात्र लक्ष्य है जिसकी प्राप्ति की दिशा में हमलोग लगे हुए है। जल्द लोनीनिवासियों को क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्याओं जिसमें बेहटा नहर मार्ग व दिल्ली सहारनपुर मार्ग की समस्या से निजात मिलने वाली है। जलनिकासी की दिशा में पूरे लोनी में सीवरेज सिस्टम बिछाने का कार्य शुरू हो गया है। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।