केरल के वायनाड के आपदा प्रभावितों को 10 करोड़ की मदद पर
अथाह ब्यूरो
लखनऊ। केरल के वायनाड में आपदा प्रभावितों को दस करोड़ की मदद के लिए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद अदा किया है।
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा कि केरल के वायनाड जिले के भूस्खलन पीड़ितों के पुनर्वास के लिए आपने जो दस करोड़ रुपये की धनराशि भेजी है उसके लिए आपको धन्यवाद। उन्होंने कहा कि आपकी उदारता ने केरल वारिसयों के मन पर गहरी छाप डाली है और उन्हें यह बोध करवाया है कि प्राकृतिक विपदा तो क्षेत्र विशेष के लोगों को प्रभावित करती है, परंतु उसकी पीड़ा समस्त देशवासी महसूस करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक श्लोक भी लिखा।