समयसीमा के अन्तर्गत पूर्ण गुणवत्ता से पूरा किया जाए सड़क चौड़ीकरण का कार्य: मनोज कुमार सिंह
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार गाजियाबाद में कांवड़ नहर पटरी मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया । मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देेशित किया कि उक्त कार्य समय सीमा के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण किया जाना चाहिए। कार्य में समय एवं गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही व कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला स्तरीय अधिकारी समय—समय का कार्य की गुणवत्ता व कार्य समयानुसार हो रहा है या नहीं, इसके लिए औचक निरीक्षण करे।
लोक निर्माण विभाग एक्सियन राम राजा द्वारा कांवड़ पटरी मार्ग के चौड़ीकरण के सम्बंध जानकारी दी गई कि उक्त कार्य का शुभारम्भ फरवरी—2024 में हुआ व अगस्त 2024 तक इसे पूर्ण करने का समय है। कार्य समय अनुसार प्रगति पर है।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, डीएफओ ईशा तिवारी, प्रमुख अभियन्ता संजीव भारद्वाज, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, एसडीएम मोदीनगर डॉ.पूजा गुप्ता, मुख्य अभियंता मेरठ एसएन गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।