अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। श्रावण मास की पावन शिवरात्रि पर 2 अगस्त को होने वाले मुख्य जलाभिषेक के कारण गाजियाबाद सीमा से होकर बडी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार से जल लेकर विभिन्न राज्यों / जनपदों यथा राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली एवं सीमावर्ती जनपदों को जाते है। कॉवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात ने 22 जुलाई की रात्रि से भारी वाहनों तथा 26 जुलाई की रात्रि से छोटे एवं हल्के वाहनों का आवगमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित कर दिया गया है। जिसके मद्देनजर डीएम इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में गाजियाबाद के विद्यालयों में बच्चों, बसों के आवागमन व सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए जनपद में बेसिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत संचालित समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत समस्त माध्यमिक विद्यालय, सी०बी०एस०ई० व आई०सी०एस०ई० बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त शिक्षण संस्थान तथा प्रावधिक शिक्षा से सम्बद्ध समस्त शैक्षणिक संस्थान एवं उच्च शिक्षण संस्थान तथा मदरसा/संस्कृत बोर्ड के अन्तर्गत संचालित विद्यालय 2 अगस्त तक पूर्णतया बन्द रहेगें।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने सूचना जारी करते हुए बताया कि समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, सी०बी०एस०ई०/ आई०सी०एस०ई०, प्राविधिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं मदरसा / संस्कृत बोर्ड के प्राचार्यों/प्रधानाचार्यों/प्रधानाध्यापकों को आदेशित किया जाता है कि उक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करे।
ReplyForwardAdd reaction |