अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद के नव नियुक्त जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी का गाजियाबाद में कार्यभार ग्रहण करने पर निवाड़ी नगर पंचायत चेयरमैन अनिल त्यागी एवं अन्य लोगों ने बुके भेंट कर स्वागत किया।
गुरुवार को निवाड़ी नगर पंचायत चेयरमैन अनिल त्यागी कलक्ट्रेट स्थित जिला पूर्ति अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और उन्होंने नव नियुक्त जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी का बुके भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर अनिल त्यागी ने उम्मीद जताई कि अमित तिवारी के नेतृत्व में गाजियाबाद जिले में राशन उपभोक्ताओं को सहूलियत मिलेगी। इस मौके पर अमित तिवारी ने कहा कि गाजियाबाद के राशन उपभोक्ताओं एवं राशन डीलरों को सुविधाएं उपलब्ध करवाना तथा शासन की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।
इस मौके पर मुख्य रूप से दिनेश शर्मा, राजकुमार सिंह, खलील अहमद समेत अन्य लोग उपस्थित थे।