Dainik Athah

नियमों के विरूद्ध नहीं होने दिया जाएं भूजल दोहन: इन्द्र विक्रम सिंह

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद की बैठक आहूत

नये आवेदनकर्ता आवेदन के साथ भूजल रिचार्ज का प्रपोजल भी प्रस्तुत करें: जिलाधिकारी 

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
महात्मा गांधी सभागार, में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद की बैठक आहूत की गई। बैठक में पोर्टल पर नोटीफाइड क्षेत्र के अनापत्ति निर्गमन हेतु 10 आवेदन, कूप पंजीकरण हेतु 16 आवेदन, एवं एनओसी नवीनीकरण श्रेणी के 16 आवेदनों सहित कुल 42 आवेदनों पर विचार किया गया। जिनमें से 07 आवेदन स्वीकृत एवं 34 आवेदनों पर अस्वीकृत एवं अवशेष 01 आवेदन में पायी गई कमियों के निराकरण हेतु समय दिया गया। बैठक में अवैध रूप से भूजल दोहन करने वाली फर्मों पर बोरवेल सील्ड करने के आदेश दिये गये साथ ही आवेदन करने वाली फर्मों को ग्राउण्ड वाटर दोगुना रिचार्ज करने हेतु निर्देशित किया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि जिन फर्मों पर पूर्व में जुर्माना लगाया गया था उनसे पहले जुर्माना वसूल किया जाए उसके बाद ही उनके आवेदनों पर विचार किया जाए। कहा कि जिन फर्मों के द्वारा निर्धारित मांग से अधिक जल दोहन या अवैध रूप से जल दोहन किया जा है, उन पर जुर्माना लगाया जाएं। इसके साथ जिन फर्मों के द्वारा शर्तों के अनुरूप भूजल रिचार्ज नहीं किया जा रहा है, उनके बोरवेल भी तब तक ​सील किए जाए जब तक वह शर्तों के अनुरूप कार्य नहीं करते हैं। बैठक में डीसीपी सिटी ज्ञानन्जय सिंह, अभिनव गोपाल, मुख्य विकास अधिकारी, गाजियाबाद, हरिओम, अधिशासी अभियन्ता, लघु सिंचाई, गाजियाबाद / नोडल अधिकारी, ग्रा०वा०पोर्टल, श्रीनाथ पासवान, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गाजियाबाद, भारत भूषन, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम ग्रामीण, गाजियाबाद, कुंवर सन्तोष कुमार, सहायक पर्यावरण अभियन्ता, उप्र प्रनिबो, गाजियाबाद, संजय कुमार, उप क्षेत्रीय वनाधिकारी, वन विभाग, जाफर अली, अवर अभियन्ता, भूगर्भ जल विभाग, गौतमबुद्धनगर, नवनीत गुप्ता, जूनियर इन्जीनियर, जल, एनपीपी खोड़ा और लोनी, आकाश वशिष्ठ, नामित सदस्य द्वारा प्रतिभाग लिया गया।

ReplyForwardAdd reaction

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *