Dainik Athah

मदन भैया- डा. महेश शर्मा की मुलाकात के पीछे क्या है असल मकसद!

गौतमबुद्धनगर सांसद डा. महेश शर्मा को खतौली विधायक मदन भैया ने दी बधाई

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
। खतौली से राष्टÑीय लोकदल विधायक मदन भैया की गौतमबुद्धनगर सांसद डा. महेश शर्मा से मुलाकात को लेकर गाजियाबाद जिले में कयासों का दौर शुरू हो गया है। हालांकि मदन भैया इसे सामान्य मुलाकात ही बता रहे हैं।
बता दें कि लोनी क्षेत्र के जावली के रहने वाले मदन भैया इसी क्षेत्र से पूर्व में विधायक रह चुके हैं। 2022 का लोकसभा चुनाव वे भाजपा के नंद किशोर गुर्जर से हार गये थे। इसके बाद रालोद ने खतौली विधानसभा के उप चुनाव में मदन भैया को मैदान में उतारा और उन्होंने जीत दर्ज की। मदन भैया और लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंदिता जगजाहिर है। कई मुद्दों पर दोनों आमने – सामने होते हैं। विधानसभा में भी दोनों के बीच आरोप- प्रत्यारोप के दौर चले थे। इसी के बीच रविवार को मदन भैया गौतबुद्धनगर सांसद डा. महेश शर्मा से मिलने उनके निवास पर गये और दोनों के बीच सुबह के नाश्ते पर लंबी बातचीत भी हुई।
इस संबंध में मदन भैया ने कहा कि डा. महेश शर्मा से उनके पुराने संबंध है। इसके साथ ही रालोद और भाजपा राजग का हिस्सा है। इसे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिये, बावजूद इसके जिले की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म है। सूत्रों की मानें तो दिल्ली दरबार में नंद किशोर गुर्जर के संबंधों की काट करने के लिए डा. महेश शर्मा रालोद नेताओं की मदद कर सकते हैं। अब दोनों पक्ष ही इस मामले में चुप्पी साधे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *