Dainik Athah

डीजे ‘सोनी ’ की धमाकेदार डीजे नाइट में जमकर थिरके छात्र छात्राएं

आईटीएस मोहननगर के 18 वें वार्षिकोत्सव नवतरंग 2024 में

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
बुधवार का दिन राजधानी क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए मौज मस्ती, डांस, गाने-बजाने एवं धूम मचाने का दिन रहा क यह अवसर था जब आई. टी. एस मोहननगर संस्थान ने अपने 18 वें सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव ह्लनवतरंग – इंटर कॉलेज कल्चरल फेस्ट 2024 का आयोजन किया क दो दिन चलने वाले इस वार्षिकोत्सव में 22 तरह की विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे क्विज, क्रॉसवर्ड, बिजनेस प्लान, सोलो डांस, ग्रुप डांस, टी शर्ट पेंटिंग, क्रिएटिव राइटिंग, नेल आर्ट, स्ट्रीट प्ले, सोलो सिंगिंग, बैटल आॅफ बैंड, पोस्टर मेकिंग, फेस पेंटिंग, फैशन शो, पोएट्री, मिमिक्री, अंताक्षरी, डुएट सिंगिंग, डिबेट कम्पटीशन, रंगोली, बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट, सुडोकु आदि का आयोजन किया जायेगा क इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लगभग 200 महाविद्यालयों के 1900 से भी अधिक छात्र छात्राओं ने पंजीकरण कराया है क विभिन्न प्रतियोगिताओं में अधिकांशत: दिल्ली विश्विद्यालय, इंदरप्रस्थ विश्वविद्यालय, डॉ. ए पी जे अब्दुल कलम प्राविधिक विश्वविद्यालय, सुभारती विश्वविद्यालय एवं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने खूब बढ़-चढ़ कर भाग लिया है।

वार्षिकोत्सव का उद्घाटन सुबह 9:30 बजे कॉलेज के चाणक्य प्रेक्षागृह में किया गया। उद्घाटन समारोह का सुभारम्भ माँ सरस्वती के चरणों मे दीप प्रज्वलित कर किया गया क इस वार्षिकोत्सव का उद्देश्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहाँ पर वो अपनी अतिरिक्त कला का बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें।
इस दोदिवसीय वार्षिकोत्सव के पहले दिन के समापन को और शानदार बनाने के लिए लोकप्रिय डीजे सोनी द्वारा डीजे नाइट का आयोजन किया गया जिसमे छात्र छात्रााओं द्वारा फिल्मी गानों पर जमकर डांस किया गया

इस वार्षिकोत्सव में दूसरे दिन ‘बेबी डॉल’.. झांजर ‘.. चिट्टियां कलाइयां’. जैसे सुपरहिट गीत गाने वाली लोकप्रिय बॉलीवुड गायिका, सुश्री कनिका कपूर को सेलिब्रिटी नाईट के लिए आमंत्रित किया गया है क जिसका भरपूर आनंद उठाने के लिए छात्र छात्राएं बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं।
इस अवसर पर आई. टी. एस. ग्रुप आॅफ इंस्टीटूशन्स के चेयरमैन डॉ. आर. पी. चड्ढा, वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, सचिव बी. के. अरोरा, डायरेक्टर पी.आर. सुरेंदर सूद , यू. जी. कैंपस के डायरेक्टर डॉ. सुनील कुमार पांडेय , यू. जी. कैंपस की वाईस प्रिंसिपल प्रोफेसर नैंसी शर्मा, अध्यापकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *