Dainik Athah

आनलाइन भी नामांकन कर सकते हैं प्रत्याशी: नवदीप रिणवा



अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र नवदीप रिणवा ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्याशियों को यह सुविधा प्रदान की गयी है कि वे अपना नामांकन आॅनलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वेबसाइट लिंक जारी किया गया है।
रिणवा ने बताया कि जो प्रत्याशी आॅनलाइन पद्धति से नामांकन करना चाहते हैं, वेबसाइटके माध्यम से नामांकन पत्र भरकर उसका प्रिन्ट निकालकर प्रारूप-1 में रिटर्निग आॅफिसर द्वारा निर्गत सूचना में इंगित स्थान पर नामांकन दाखिल करना होगा। इसी प्रकार शपथ पत्र भी वेबसाइट लिंक के माध्यम से आॅनलाइन भरकर एवं उसके प्रिन्ट आउट को शपथ-पत्र के साथ रिटर्निंग आॅफीसर के समक्ष दाखिल करना होगा। उन्होंने बताया कि आॅनलाइन पद्धति से नामांकन भरने के उपरान्त जमानत धनराशि को भी आॅनलाइन जमा करने की सुविधा प्रदान की गयी है। इस हेतु नामांकन पत्र सफलतापूर्वक सबमिट करने के पश्चात जमानत धनराशि जमा करने हेतु लिंक पर क्लिक करते हुए आॅनलाइन पेमेन्ट किया जा सकता है। प्रत्याशी इसके अतिरिक्त पूर्व से चली आ रही व्यवस्था के अन्तर्गत नकद रुप से ट्रेजरी चालान के माध्यम से भी जमानत धनराशि जमा कर सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *