मतदान प्रतशित बढ़ाने हेतु मस्कट ”वोटर दी गाजियाबादी—वोटर ब्रो गाजियाबादी” लॉच
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। विकास भवन में जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव में मतदान जागरूकता तथा स्वीप के संबंध में जनपद के उद्यमियों एवं औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों, व्यापारी संगठन तथा विभिन्न एनजीओ के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह व सीडीओ अभिनव गोपाल स्वीप नोडल अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से मस्कट(शुभंकर) लॉन्च किया गया। जिला प्रशासन द्वारा सीडीओ अभिनव गोपाल के नेतृत्व में मस्कट प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसकी अंतिम तिथि 7 मार्च थी। लगभग 75 प्रविष्टियों में से चयनित वोटर ब्रो गाजियाबादी और वोटर दी गाजियाबादी को गाजियाबाद के शुभंकर के रूप में चयन करते हुए विजेताओं गिरीश चंद्र-गांधी स्मारक इंटर कॉलेज मंडोला, अंशु सिंह- प्राथमिक विद्यालय भिक्कनपुर और नीतू सिंह कंपोजिट विद्यालय मोरटी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वीप बैच भी लॉन्च किया गया। स्वीप लोगो की टी-शर्ट और बैच जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और एडीएम सिटी द्वारा पहनी गई। इस अवसर पर वोटर ब्रो गाजियाबादी और वोटर दी गाजियाबादी के बड़े-बड़े कट-ऑउट सभागार में लगाए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने इस मौके पर मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व हम सभी को मुख्य रूप से दो जिम्मेदारियां निभानी हैं पहली की हम मतदान करने जरूर जायेंगे और दूसरी की हम अन्य मतदाताओं में मतदान करने हेतु जागरूकता फैलायेंगे और उन्हें मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे। सभागार में शहर के प्रमुख उद्यमी बंधु जिला उद्योग अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, स्वीप आइकॉन डॉक्टर सत्येंद्र, डिजाइनर धर्मेश, एनजीओ से शिवांगी गोयल, रिचा बल्लभ, सिविल डिफेंस से अनिल अग्रवाल, जिला समन्वयक रुचि त्यागी और कुणाल मुद्गल, अतुल जैन, तनुज गंभीर और पूनम शर्मा इसके साथ ही उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।