Dainik Athah

तिसारा परेरा के 64 रन की बदौलत रेड कार्पेट ने मुंबई चैंपियन्स को हराया

ग्रेटर नोएडा में धूम मचा रहा आईवीपीएल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को देखने उमड़ रही क्रिकेट प्रेमियों की भीड़



अथाह संवाददाता
ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक अंतर्राष्टÑीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रही इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) में रेड कार्पेट दिल्ली ने एकतरफा मुकाबले में मुंबई चैपिंयंस को पांच विकेट से हरा दिया।


मंगलवार को पहला मैच मुंबई चैंपियन्स एवं रेड कार्पेट दिल्ली के बीच खेला गया। वीरेंद्र सहवाग के नेतृत्व वाली मुंबई चैंपियन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाये। इसमें अभिषेक ने 38 एवं पीटर टिएगो ने 27 रन बनाये।

रेड कार्पेट के विक्रांत ने तीन विकेट लिये। 139 रनों का पीछा करने उतरी रेड कार्पेट दिल्ली ने हर्षल गिब्स के 14 व तिसारा परेरा के शानदार 64 रन की मदद से पांच विकेट खोकर 142 बनाकर जीत दर्ज की। इस प्रकार रेड कार्पेट ने पांच विकेट से जीत दर्ज की। मैन आॅफ द मैच तिसारा परेरा को बीवीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण त्यागी की पत्नी सुमन त्यागी एवं विनोद त्यागी ने पुरस्कार प्रदान किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *