गे्रटर नोएडा में आईवीपीएल की धूम
गेल की तूफानी बल्लेबाजी भी तेलंगाना को नहीं दिला पाई जीत
वीवीआईपी यूपी के पवन ने बनाये 139 रन

अथाह संवाददाता
गे्रटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक अंतर्राष्टÑीय क्रिकेट स्टेडियम में खेली जा रहे आईवीपील में सोमवार को सुरेश रैना के नेतृत्व वाली वीवीआईपी यूपी की टीम ने क्रिस गेल के नेतृत्व वाली तेलंगाना टाइगर्स को चार विकेट से हरा दिया।


सोमवार को खेले गये मैच में वीवीआईपी यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पवन के शानदार 139 रन एवं अंशुल कपूर के 71 रनों तथा सुरेश रैना के 27 रन की बदौलत चार विकेट पर 269 रन बनाये। जवाब में तेलंगाना टाइगर्स क्रिस गेल के शानदार 94 रन, कमलेश के 46 एवं शशीकांत के 39 रन के सहयोग से 20 ओवर में आठ विकेट पर 224 रन ही बना सकी। वीवीआईपी यूपी के गेंदबाज क्रिस्टोफर मोफू ने 36 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्हें मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया। मोफू को समाजसेवी माया प्रकाश त्यागी ने पुरस्कार दिया।
पूर्व अंतर्राष्टÑीय क्रिकेटरों से सुसजिजत टीमों का खेल देखने के लिए शहीद विजय सिंह पथिक अंतर्राष्टÑीय क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
