खाता—खतौनी, आवेदकों के रिकार्ड रजिस्टर की गहनता से की जांच, राजस्व वसूली की भी ली जानकारी
अपने पद की गरिमा समझते हुए अपने कार्यों का करें निष्पादन : हेमन्त राव
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। राजस्व, परिषद उत्तर प्रदेश हेमन्त राव मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे0 व जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की उपस्थिति में तहसील सदर, का निरीक्षण किया। राजस्व अध्यक्ष हेमन्त राव के आगमन पर तहसील प्रांगण में मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा फूलों का गुलदस्ता देते हुए उनका स्वागत किया। उन्होंने तहसील में साफ—सफाई, स्वच्छता का विशेष प्रबंध दिखाई दिया।
अध्यक्ष ने अधिकारियों/कर्मचारियों से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने पदासीन अधिकारियों और कर्मचारियों से उनके कार्य का विवरण मांगते हुए जांच की कि उनके द्वारा आवेदकों का सही समय पर कार्य किया जा रहा हैं या नहीं, साथ ही अध्यक्ष ने उक्त पदासीनों से उनके कार्यों के बारे में जाना कि वह किसी प्रकार कार्य करते हैं। उन्होने पदासीन अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि अपने पद की गरिमा समझते हुए अपने कार्य सम्बंधित पूरी जानकारी होनी चाहिए, निरीक्षण के दौरान एडीएम ई, एडीएम एफ/आर, एडीएम सिटी, एडीएम एलए, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर, तहसील दार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।