Dainik Athah

मोदीनगर के राज चौपले पर बनेगा आरओबी- अंडर पास- 40 करोड़ तक हो सकती है लागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया शिलान्यास

हापुड़ रोड रेलवे फाटक से हापुड़ रोड की तरफ 400 मीटर दूरी से होगा शुरू

दिल्ली- मेरठ रोड पर दोनों तरफ होगा उतार और चढ़ाव

जमीन का होगा अधिग्रहण, फाटक के आसपास की दुकानों के साथ ही यादगार का हिस्सा भी होगा शामिल



अथाह संवाददाता
मोदीनगर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोदीनगर में बहुप्रतीक्षित हापुड़ रोड रेलवे फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) एवं अंडर पास का शिलान्यास कर दिया। हालांकि काम शुरू होने में कम से कम छह माह का समय लग सकता है। काम शुरू होने से पहले फाटक के आसपास उत्तर प्रदेश सरकार को जमीन का अधिग्रहण भी करना होगा।
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों, 1500 रोड ओवर ब्रिज अंडरपास का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को वर्चुअल किया गया। जिसमें बागपत लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा मोदीनगर में हापुड़ रोड स्थित आरओबी एवं अंडर पास का भी शिलान्यास किया गया। सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी एवं नगर पालिका चेयरमैन विनोद जाटव वैशाली ने कहा कि आरओबी एवं अंडर पास बनने से हापुड़ रोड रेलवे फाटक पर रोज लगने वाले जाम से आम जनता को निजात मिलेगी।
इसके लिए दोनों ने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं सांसद डा. सत्यपाल सिंह का आभार जताया जिनके अथक प्रयास से आज शिलान्यास किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान, उपाध्यक्ष स्वदेश जैन, देवेंद्र चौधरी, ब्लाक प्रमुख सुचेता सिंह, सत्येंद्र त्यागी, विधायक प्रतिनिधि डा. कर्णवीर सिंह, रेलवे की तरफ से सहायक अधिशासी अभियंता जेसी तोमर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर सुरेश सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

कम से कम छह माह बाद शुरू होगा निर्माण कार्य
जानकारी के अनुसार हापुड़ रोड रेलवे फाटक पर अंडर पास और आरओबी एक साथ बनाये जायेंगे। लेकिन इसका मानचित्र नहीं दिखाया गया। सूत्र बताते हैं कि रेलवे ने अपने क्ष्ोत्र का एस्टीमेट बना लिया है, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से काम पूरा नहीं हुआ है। करीब चार माह टेंडर करने में लगेंगे इसके बाद काम शुरू होने में करीब छह माह लग जायेंगे।

30 से 40 करोड़ रुपये आयेगा खर्च
आरओबी एवं अंडर पास बनने पर करीब 30 से 40 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है। यूपी सरकार का एस्टीमेट बनने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

जमीन का करना होगा अधिग्रहण, 1200 मीटर होगी लंबाई
आरओबी एवं अंडर पास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को जमीन का अधिग्रहण भी करना होगा। इसकी जद में राज चौपले की तरफ हापुड़ फाटक से लगी दुकानें और मोदी यादगार आ सकती है। हापुड़ रोड पर फाटक से करीब 400 मीटर दूर से इसका निर्माण शुरू होगा तथा मेरठ- दिल्ली रोड पर दोनों तरफ ही 400-400 मीटर तक यह जायेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *