Dainik Athah

रामवीर सिंह ने दिया ‘शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और विकास’ का नारा

– नैथला, खेड़ा अटाना और निनाना गांव में हुई पंचायतें

– ग्रामीणों ने हाथ उठाकर दिया समर्थन का वायदा

बागपत।  आगामी लोकसभा चुनाव के लिये बागपत सीट से भाजपा के प्रबल दावेदार समाजसेवी चौ. रामवीर सिंह का ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा लगातार जारी है। जिस तरह ग्रामीण उनकी दावेदारी को लेकर उत्साहित हैं और कड़ाके की ठंड में अपने घरों और खेतों से निकलकर उनके स्वागत के लिये उमड़ रहे हैं, तय माना जा रहा है कि अगर रामवीर सिंह को भाजपा ने उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतारा तो रिकार्ड मतों से वे विजयश्री हासिल करेंगे। इस मौके पर रामवीर सिंह ने ‘शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और विकास’ का नारा दिया।बुधवार को चौ. रामवीर सिंह ने गांव नैथला, खेड़ा अटाना और निनाना में लोगों से मुलाकात की और इन गांवों में हुई पंचायतों को सम्बोधित किया। गाजियाबाद के राजनगर से चले उनके काफिले में हर गांव से कारें लेकर लोग जुड़ते रहे। संपर्क अभियान के दौरान  ग्रामीणों ने ‘हमारा एमपी कैसा हो, रामवीर सिंह जैसा हो’ के जमकर नारे लगाए। उन्होंने रामवीर सिंह को फूलों की मालाओं से लाद दिया और शपथ ली कि अगर वे चुनाव लड़े तो रिकॉर्ड वोट से जिताकर दिल्ली भेजेंगे। निनाना गांव में हुई पंचायत में हिस्सा लेने वालों में फूलसिंह कश्यप, भूरा कश्यप, पुष्पेन्द्र धनकड़, डॉ. मोकम, राजवीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मामचंद शर्मा, राजकुमार आर्य, हरपाल सिंह, किरणपाल, संजीव, जगरोशन, चौ. ओमप्रकाश, बिरसे, तेजपाल, आनंद, मास्टर सत्यनारायण शर्मा, जयपाल, नीरज सिंह, विजयपाल, कैलाश, मोहकम सिंह, महपाल सिंह मुख्य लोगों में शामिल थे। गांव खेड़ा अटाना में चौ. रामवीर सिंह का स्वागत करने वालों में रामपाल शर्मा, प्रेम सेठ, अमित डांगी, मास्टर वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में चौ. रामवीर सिंह का स्वागत किया गया। नैथला गांव में पंचायत और स्वागत करने वालों में ग्राम प्रधान पिंकेश त्यागी, पूर्व प्रधान रविदत्त विश्वकर्मा, लोकेन्द्र त्यागी, सत्यनारायण त्यागी, ओमप्रकाश त्यागी, इकबाल त्यागी, राजेन्द्र त्यागी, मूलचंद, राधेश्याम त्यागी, तेजपाल प्रजापति की अगुआई में पंचायत हुई। तीनों आयोजनों में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और चौ. रामवीर सिंह को समर्थन देने का वायदा किया। तीनों पंचायतों में ग्रामीणों ने 22 जनवरी को पुरा महादेव में एक लाख दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में हिस्सा लेने का ऐलान किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *